वीकली एक्सपायरी पर किन शेयरों में दिखेगा एक्शन, Ex date, Block Deal समेत खबरों के चलते ये स्टॉक हैं फोकस में
Stocks in News: आज ब्लॉक डील, डिविडेंड एक्स डेट, ऑर्डर विन और बिजनेस अपडेट के चलते आज जिन शेयरों पर नजर रखनी है, उनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं.
Stocks in News: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है. आज महंगाई के आंकड़ों और यूएस फेडरल रिजर्व बैंक की ओर से ब्याज दरों पर फैसले के बीच अपने बाजार में खबरों के दम स्टॉक में एक्शन दिखेगा. आज ब्लॉक डील, डिविडेंड एक्स डेट, ऑर्डर विन और बिजनेस अपडेट के चलते आज जिन शेयरों पर नजर रखनी है, उनकी डीटेल आप नीचे देख सकते हैं.
आज के इवेंट
Anand Rathi-Buyback to Close (Period-7-13 June, Price: Rs 4450, Issue Size: 165 Cr, Tender Offer)
Popular Vehicles & Services- 50% IPO Anchor Lock in ending (90 Days)
Vodafone Idea & Purvankara - बोर्ड बैठक में फंड जुटाने पर विचार
Ex Date:
ICICI Prudential Life Insurance Company- Final Dividend Rs. 0.6
Sanofi India- Demerger into Sanofi Consumer Healthcare India (1:1 Ratio)
Sanofi Stock will be in T2T Segment
G7 summit to be held in Italy (13-15 June), PM Modi attend
Primary Market Update
Ixigo~ IPO Closed (Final Subscription)
Total 98.1x
Retail 53.9x
QIB 106.7x
NII 110.2x
Note- Ixigo's total subscription beats recent new age companies total subscription
Company Subscription
Ixigo 98.1x
Nykaa 81.8x
Zomato 38.3x
Indiamart 36.2x
PolicyBazaar 16.6x
Honasa Consumer 7.6x
Paytm 1.9x
Delhivery 1.6x
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खबरों वाले शेयर
L&T FINANCE
L&T FINANCE में ब्लॉक डील
Bain Capital 8.82 Cr शेयर बेचेगा
Bain Capital `1530 Cr के शेयर बेच सकता है
डील के लिए फ्लोर प्राइस ~169.17/Sh
मार्केट प्राइस से 1% डिस्काउंट पर ब्लॉक डील
BNP PARIBAS डील के लिए ब्रोकर हो सकता है
CNBC आवाज के हवाले से खबर
NESTLE INDIA
Nestle India के बोर्ड ने रॉयल्टी फी पर फैसला लिया
पेरेंट कंपनी Société des Produits Nestlé S.A को 4.5% की मौजूदा दर से ही रॉयल्टी देगी
डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 16 जुलाई तय
Sobha ltd
राइट्स इश्यू के लिए ~1651/Sh की कीमत तय
CMP से 20% छूट पर कीमत तय
राइट्स इश्यू 28 जून से 4 जुलाई तक खुला रहेगा
Rights Issue size: 2000 cr
Total number of Rights Equity Shares 1.21 cr Rights Equity Shares
प्रत्येक 47 शेयरों के लिए 6 शेयरों का Rights entitlement ratio
Rights entitlement ratio: 6 Rights Equity Shares for every 47
Note: 22 जनवरी की बोर्ड बैठक में राइट्स इश्यू के जरिए ~2000 Cr तक जुटाने को मंजूरी मिली थी
TATA POWER
कंपनी ने ई-बस चार्जिंग स्टेशन का विस्तार किया
प्रमुख महानगरों में 850 से अधिक चार्जिंग प्वाइंट लगाए
सब्सिडियरी TPREL ने चार्जिंग प्वाइंट लगाए
चार्जिंग स्टेशन से 2300 से अधिक बसों का संचालन
दिल्ली, मंबई, अहमदाबाद के बस डिपो में 30 से अधिक लगाए
बंगलुरु, जम्मू, श्रीनगर, धारवाड़, लखनई, गोवा भी शामिल
Dr REDDY'S
अमेरिका में दवा बिक्री के लिए एक्सक्लूसिव अधिकार मिला
Dr. Reddy’s USA का Ingenus के साथ करार
Cyclophosphamide Injection RTD की बिक्री के लिए करार
सब्सिडियरी मुनाफे का 50% हिस्सा Ingenus को देगी
कमर्शियल सप्लाई करार के तहत Ingenus प्रोडक्ट देगी
सब्सिडियरी Dr. Reddy’s USA प्रोडक्ट को USA में बेचेगी
US में Dr. Reddy’s USA को दवा बिक्री का अधिकार मिला
Ingenus: Ingenus Pharmaceuticals, LLC
Note: दोनों एंटिटी अमेरिका आधारित हैं और लाभ शेयरिंग आधार पर सब्सिडियरी Dr. Reddy’s USA को दवा बिक्री का अधिकार होगा.
Note 2 : FY24 में अमेरिका में दवा की बिक्री ~433 Cr की रही
Sugar Companies in Focus (COGENCIS )
EID Parry/ Shree Renuka/ Balrampur Chini/ Triveni Engg/ Dalmia Sugar
सरकार का चीनी की MSP बढ़ाने पर विचार
2024-25 के लिए चीनी की MSP बढ़ाने पर विचार
चीनी की मौजूदा MSP ~31/किलो है
चीनी मिलों की MSP ~41/किलो करने की मांग
मिलों की मांग से कम बढ़ेगी MSP: सूत्र
ARVIND ltd
गुजरात, Santej प्लांट में वर्कर्स के हड़ताल पर जाने से काम प्रभावित
हड़ताल की वजह से `180-200 Cr आय का नुकसान
कामकाजी मुनाफे में ~60-65 Cr की कमी संभव
कर्मचारी 6 जून से ही हड़ताल पर है
Bulk Deals
Zaggle Prepaid Ocean Services Ltd
Seller
VENTUREAST PROACTIVE FUND LLC (Public) Sold 22lakh (1.8%) shares at Rs.280/- share
Stake reduced to 1.83% from 3.63%
Sell Size : 62.3Cr
Buyer
ICICI PRUDENTIAL MUTUAL FUND Bought 6.5lakh (0.5%) shares at Rs.280/- share
Buy Size : 18.2Cr
08:19 AM IST