Stock to Buy: सिरेमिक सेक्टर का ये स्टॉक कराएगा दमदार कमाई, एक्सपर्ट ने दी निवेश की सलाह
Stock to Buy: मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए दमदार स्टॉक को चुना है और ये सिरेमिक सेक्टर का स्टॉक है. एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर को 6 से 9 महीने के नजरिये से खरीदा जा सकता है.
इस शेयर को 6 से 9 महीने के नजरिये से खरीदा जा सकता है.
इस शेयर को 6 से 9 महीने के नजरिये से खरीदा जा सकता है.
Stock to Buy: घेरलू शेयर बाजार में 28 जुलाई 2022 को शानदार तेजी देखने को मिली है. ग्लोबल मार्केट से अच्छे संकेतों से बाजार में उछाल आया है. फार्मा को छोड़ सभी सेक्टर्स में जोरदार खरीदारी हो रही है. बाजार में मजबूती के बीच किस स्टॉक में पैसा लगाएं और कहां खरीदारी कर सकते हैं, इस पर मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन की राय ले सकते हैं. मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) ने खरीदारी के लिए एक दमदार स्टॉक को चुना है और यहां पैसा लगाने की सलाह दी है. स्टॉक बाजार (Stock Market) में तेजी के बीच इस शेयर में पैसा लगाया जा सकता है.
जैन सा'ब के GEMS
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने आज खरीदारी के लिए Orient Bell Ltd को चुना है और यहां दांव लगाने की सलाह दी है. सिरेमिक सेक्टर की अच्छी कंपनी हैं. कंपनी के फंडामेंटल्स बेहतर हैं. इस सेक्टर में गजब का माहौल बना हुआ है. चार-पांच तिमाही से कंपनी टर्नअराउंट आया है. कंपनी की वेबसाइट काफी टेकी है.
💎जैन सा'ब के GEMS ...
— Zee Business (@ZeeBusiness) July 28, 2022
आज Orient Bell Ltd को क्यों चुना संदीप जैन ने ?
संदीप जैन से जानिए कंपनी के फंडामेंटल्स, तेजी के ट्रिगर्स और टार्गेट..@SandeepKrJainTS @AnilSinghvi_ #StockMarket
देखिए LIVE - https://t.co/IljGugfvGx pic.twitter.com/9bgz4wRXFJ
Orient Bell
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
CMP- 675.55
Target- 750
कंपनी के फंडामेंटल्स
Orient Bell का फंडामेंटल्स काफी बढ़िया है. कंपनी ने डेट्स को काफी कम किया है. कंपनी लगभग कर्ज मुक्त हो गई है. पिछले तीन साल में कंपनी का प्रॉफिट भी 54-55 फीसदी के करीब रहा है. यह बहुत इम्प्रेसिव है. कजारिया, शेरा और ओरिएंट बेल टाइल्स की एक्सपोर्ट लार्जेस्ट कंपनी है. इसकी क्वालिटी बढ़िया है. इसमें FIIs और DIIs की भी शेयरहोल्डिंग है. प्रोमोटर्स की शेयरहोल्डिंग 65 फीसदी है.
कैसे रहे कंपनी के नतीजे?
जून तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 57.65 फीसदी घटकर 7 करोड़ रुपए रहा. मार्च 2022 तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 16.53 करोड़ रुपए रहा था. कॉस्ट अधिक और बिक्री घटने से कंपनी का प्रॉफिट कम हुआ. एक्सपर्ट ने बताया कि इस शेयर को 6 से 9 महीने के नजरिये से खरीदा जा सकता है.
05:20 PM IST