₹200 से कम के इन 2 PSU स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 12 महीने में 26% तक रिटर्न का अनुमान
Stock Picks: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने अपने टॉप रिसर्च आइडिया में सरकारी क्षेत्र की कंपनियों ONGC और कोल इंडिया (Coal India) के शेयर को शामिल किया है.
(Representational Image)
(Representational Image)
Stocks to Buy: जियोपॉलिटिकल टेंशन के चलते दुनियाभर के बाजारों में भारत उतार-चढ़ाव है. घरेलू बाजार पर भी इसका असर है. ऐसे में अगर किसी क्वालिटी स्टॉक को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहते हैं, तो सरकारी क्षेत्र की कंपनियों ONGC और कोल इंडिया (Coal India) के शेयर पर दांव लगा सकते हैं. दोनों PSU स्टॉक्स को ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने अपने टॉप रिसर्च आइडिया में शामिल किया है. ब्रोकरेज ने इस शेयरों में 1 साल के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है.
ONGC: 225 रुपये का टारगेट
मोतीलाल ओसवाल ने अपने टॉप रिसर्च आइडिया में ऑयल एंड गैस सेक्टर के पीएसयू स्टॉक ONGC पर दांव लगाया है. ब्रोकरेज ने 225 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ 'बाय' (BUY on ONGC) रेटिंग दी है. साथ ही टाइम फ्रेम एक साल से ज्यादा का रखा है. 8 मार्च 2022 को ONGC का शेयर भाव 179 रुपये रहा. इस तरह करंट प्राइस से आगे निवेशकों को प्रति शेयर 46 रुपये या करीब 26 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल की बात करें, तो इस शेयर में करीब 54 फीसदी की तेजी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
Coal India: 217 रुपये का टारगेट
ब्रोकरेज हाउस ने माइनिंग सेक्टर की कंपनी कोल इंडिया पर 217 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी (BUY on Coal India) की सलाह दी है. निवेश का नजरिया 1 साल से ज्यादा का है. 8 मार्च 2022 को कोल इंडिया का शेयर भाव 189 रुपये रहा. इस तरह करंट प्राइस से आगे निवेशकों को प्रति शेयर 28 रुपये या करीब 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल की बात करें, तो इस शेयर में करीब 24 फीसदी की तेजी है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
10:50 AM IST