मजबूत शुरुआत के लुढ़का बाजार, सेंसेक्स 200 प्वाइंट गिरा, निफ्टी 7600 के नीचे फिसला
सोमवार की सबसे बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार को बाजार ने मजबूत शुरुआत की है. सेंसेक्स 1074.99 अंक की मजबूती के साथ 27,056.23 पर खुला. वहीं, निफ्टी 238.05 अंकों के उछाल के साथ 7,848.30 पर खुला.
सेंसेक्स में करीब 1500 प्वाइंट की तेजी देखने को मिली.
सेंसेक्स में करीब 1500 प्वाइंट की तेजी देखने को मिली.
सोमवार की सबसे बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार को बाजार ने मजबूत शुरुआत की है. सेंसेक्स 1074.99 अंक की मजबूती के साथ 27,056.23 पर खुला. वहीं, निफ्टी 238.05 अंकों के उछाल के साथ 7,848.30 पर खुला. हालांकि, प्री ओपनिंग सेशन में बाजार की शुरुआत और तेजी रही. सेंसेक्स में करीब 1500 प्वाइंट की तेजी देखने को मिली. वहीं, निफ्टी 8000 के स्तर को पार करने में कामयाब रहा.
सोमवार को बाजार में ऐतिहासिक गिरावट आई थी. सेंसेक्स 3934.72 अंक नीचे 25,981.24 पर और निफ्टी 1,135.20 पॉइंट गिरकर 7,610.25 पर बंद हुआ था. कोरोनावायरस फैलने के कारण देश में लॉकडाउन किया जा रहा है. अब तक 30 राज्यों में ऐसी स्थिति आ चुकी है. कुछ राज्यों में कर्फ्यू लगाना पड़ा है. इस कारण बाजार में निवेशक घबराए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ऊपरी स्तरों से टूटा बाजार
शुरुआती मजबूती के बाद बाजार ने सारी बढ़त गंवा दी है. सेंसेक्स सिर्फ 150 अंक ऊपर 26123 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी सिर्फ 15 प्वाइंट ऊपर 7625 पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से करीब 1300 प्वाइंट से ज्यादा टूट गया है. वहीं, निफ्टी में ऊपरी स्तरों से करीब 400 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है.
निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी
#MarketStrategy | निफ्टी और बैंक निफ्टी पर अनिल सिंघवी की दमदार रणनीति #ZBizBazaar #Nifty #BankNifty @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/VRPXHmtczx
— Zee Business (@ZeeBusiness) March 24, 2020
रुपया की मजबूत शुरुआत
बाजार की तेजी से पहले रुपये में भी मजबूती देखने को मिली. मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 22 पैसे बढ़कर 76.07 पर पहुंच गया. सोमवार को रुपया 76.29 के स्तर पर बंद हुआ था.
फिर टूटे अमेरिकी बाजार
अमेरिकी बाजारों में सोमवार को भी गिरावट का दौर जारी रहा. डाउ जोंस 3.04% यानी 582.05 अंक गिरकर 18,591.90 पर बंद हुआ. वहीं, नैस्डैक में 0.27% और एसएंडपी में 2.93% की गिरावट दर्ज की गई. नैस्डैक 18.84 अंक नीचे 6,860.67 पर बंद हुआ. एसएंडपी 67.52 पॉइंट नीचे 2,237.40 पर पहुंच गया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
ऐतिहासिक उच्च स्तर पर इंडिया वॉलैटिलिटी इंडेक्स
बाजार में जोखिम के स्तर को बताने वाला सूचकांक इंडिया वोलैटिलिटी इंडेक्स (India Vix) सोमवार को अपने सबसे उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है. इसने 73.36 का ऊपरी स्तर छूआ, जो इतिहास की सबसे बड़ी ऊंचाई रही. हालांकि, बाद में यह 7 फीसदी से ज्यादा उछलकर 71.98 पर रहा. Vix का आंकड़ा बताता है कि बाजार में अगले 30 दिनों में कितने फीसदी की अस्थिरता दिख सकती है.
10:20 AM IST