बाजार में लौटी रौनक, 300 अंकों के उछाल के साथ सेंसेक्स 41,000 के पार तो निफ्टी 12,090 पर खुला
सेंसेक्स (Sensex) 41,121 के स्तर पर खुला और निफ्टी (Nifty) 12,090 अंक पर खुला. मंगलवार को बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था.
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 161.31 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था.
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 161.31 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था.
पिछले चार कारोबारी सत्रों से लगातार गोते लगा रहा शेयर बाजार (Share Market) आज बुधवार को तेजी के साथ खुला. सेंसेक्स (Sensex) 41,121 के स्तर पर खुला और निफ्टी (Nifty) 12,090 अंक पर खुला. मंगलवार को बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था.
तीस शेयरों वाले सेंसेक्स में 28 कंपनियों के स्टॉक हरे निशान पर ट्रेड करते दिखाई दिए. बाजार खुलने के समय जो स्टॉक बढ़त बनाए हुए हैं उनमें ओएनजीसी (+1.36 फीसदी), एनटीपीसी (+2.32 फीसदी), कोटक बैंक (), एचडीएफसी (+0.80 फीसदी), हिंदुस्तान लीवर (+1.14 फीसदी), एसबीआईएन (+0.72 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (+0.54 फीसदी) शामिल हैं.
मंगलवार को सेंसेक्स 161 अंक टूटा
बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स मंगलवार को 161.31 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. तीस शेयरों वाले सेंसेक्स में गिरावट का दौर रहा और एक समय यह 444 अंक तक नीचे चला गया था. पर बाद में इसमें कुछ सुधार हुआ और अंत में 161.31 अंक यानी 0.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ 40,894.38 अंक पर बंद हुआ.
TRENDING NOW
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में कारोबार के दौरान बड़ी गिरावट दर्ज की गई लेकिन अंतिम समय के कारोबार में इसमें कुछ सुधार हुआ तथा अंत में यह 53.30 अंक यानी 0.44 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,992.50 अंक पर बंद हुआ.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मंगलवार को सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल को सर्वाधिक 3 प्रतिशत का नुकसान हुआ. उसके बाद इंडसइंड बैंक, मारुति सुजुकी, हीरो मोटो कार्प और टाटा स्टील का स्थान रहा.
वोडाफोन-आइडिया का शेयर कारोबार के दौरान 16 प्रतिशत टूटा. अंत मं बीएसई में यह 10.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3.05 रुपये पर बंद हुआ. एजीआर बकाया मुद्दे और कंपनी के अन्य मसले को लेकर रेटिंग घटाये जाने से शेयर में बिकवाली हुई.
10:43 AM IST