बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अच्छा रिटर्न पाने के आज हैं मौके, जानें अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी
कल सेंसेक्स 205.10 अंकों की गिरावट के साथ 41,323.81 पर और निफ्टी 54.70 अंकों की गिरावट के साथ 12,169.85 पर बंद हुआ था.
आज ऊपर खुलने के बाद बाजार में शॉर्टकवरिंग संभव है. वीकली एक्सपायरी के बाद बाजार संभलेंगे
आज ऊपर खुलने के बाद बाजार में शॉर्टकवरिंग संभव है. वीकली एक्सपायरी के बाद बाजार संभलेंगे
देश के शेयर बाजारों (stock markets) में कल मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 205.10 अंकों की गिरावट के साथ 41,323.81 पर और निफ्टी 54.70 अंकों की गिरावट के साथ 12,169.85 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) सुबह 41.34 अंकों की गिरावट के साथ 41,487.57 पर खुला और 205.10 अंकों या 0.49 फीसदी की गिरावट के साथ 41,323.81 पर बंद हुआ.
दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,532.59 के ऊपरी स्तर और 41,294.30 के निचले स्तर को छुआ. शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई.
लेकिन आज बुधवार को शेयर बाजार में आपके लिए कौन सा शेयर दे सकता है मुनाफा. क्या हो बाजार के लिए स्ट्रैटेजी, यह समझना बेहद जरूरी है. ज़ी बिज़नेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) यहां शेयर बाजार को लेकर आपको दे रहे हैं खास सलाह.
TRENDING NOW
बाजार पर अनिल सिंघवी की स्ट्रैटेजी
ग्लोबल बाजारों से कमजोर संकेत
बाजार दिन के निचले स्तरों पर जाकर बंद
निफ्टी: 12100-12150 का मजबूत सपोर्ट
आज ऊपर खुलने के बाद बाजार में शॉर्टकवरिंग संभव
निफ्टी बैंक: 30700-30800 पर अहम सपोर्ट
अमेरिकी बाजार के संकेतों पर नजर
वीकली एक्सपायरी के बाद बाजार संभलेंगे
खबरों वाले शेयर, आज इनमें जरूर रहेगी हलचल!#StockInNews @AnilSinghvi_ @sandeepgrover09 pic.twitter.com/fS2eOE6DrG
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 22, 2020
आज के लिए स्ट्रैटेजी
स्टॉक्स पर ट्रेड की रणनीति रखनी चाहिए
आने वाले नतीजों पर फोकस करें
खबरों वाले शेयर भी नजर रखें
08:47 AM IST