बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स 300 प्वॉइंट से ज्यादा टूटा, निफ्टी ने तोड़ा 10600 का अहम स्तर
इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 300.37 अंकों की गिरावट के साथ 35,474.51 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 107.20 अंकों की गिरावट के साथ 10,656.20 पर बंद हुआ था.
बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई थीं.
बुधवार को शेयर बाजार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई थीं.
कारोबारी सत्र के तीसरे दिन बुधवार को शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला. बीएसई का 31 कंपनियों के शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 18.11 अंकों की तेजी के साथ 35,492.62 पर खुला. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों के शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी भी 14.75 अंकों की मामूल बढ़त के साथ 10,670.95 पर खुला. हालांकि, खुलते ही बाजार में गिरावट गहरा गई और सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा टूट गया. वहीं, निफ्टी ने भी 10600 के अहम स्तर को तोड़ दिया.
इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 300.37 अंकों की गिरावट के साथ 35,474.51 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 107.20 अंकों की गिरावट के साथ 10,656.20 पर बंद हुआ था.
किन शेयरों मे ंतेजी, किसमें गिरावट
शुरुआती कारोबार में यस बैंक के शेयरों में 2.16 फीसदी, एशियन पेंट में 2.10 फीसदी, भारती एयरटेल में 1.93 फीसदी, ओएनजीसी में 1.64 फीसदी और सन फार्मा में 1.14 फीसदी की तेजी देखी गई. वहीं, इन्फोसिस में 2.04 फीसदी, टीसीएस में 1.79 फीसदी, विप्रो में 1.60 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 1.07 फीसदी और बजाज ऑटो में 0.85 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फिलहाल, 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 337 अंक यानी 0.91 प्रतिशत गिरकर 35,137.26 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 84 अंक यानी 0.79 प्रतिशत गिरकर 10,571.55 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
ब्रोकरों के अनुसार एशियाई बाजारों के कमजोर रुख से घरेलू बाजार में धारणा कमजोर हुई. हालांकि, कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतें एक साल के निचले स्तर पर चले जाने से यह गिरावट थम गई. मंगलवार को ब्रेंट कच्चा तेल की कीमत 6.92 प्रतिशत घटकर 62.17 डॉलर प्रति बैरल हो गई. साथ ही विदेशी निवेशकों ने भी मंगलवार को 753.17 करोड़ रुपए के शेयरों की बिक्री. इससे भी घरेलू बाजार प्रभावित हुए हैं.
11:14 AM IST