शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 275 अंक टूटा, निफ्टी 56 प्वॉइंट गिरकर बंद
त्यधिक आपूर्ति की चिंता में वैश्विक बाजार में कच्चा तेल टूटकर एक साल के निचले स्तर पर आ गया है. इससे बाजार की गिरावट सीमित रही.
आईटी, मेटल शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना. (फोटो: जी न्यूज)
आईटी, मेटल शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव बना. (फोटो: जी न्यूज)
कमजोर वैश्विक रुख के बीच आईटी, प्रौद्योगिकी, धातु और वाहन कंपनियों के शेयरों में बिकवाली के जोर से बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में लगातार दूसरे दिन बुधवार को भी गिरावट आई और यह 250 अंक नीचे बंद हुआ. इसके अलावा विदेशी कोषों की निकासी से भी कारोबारी धारणा प्रभावित हुई. हालांकि, अत्यधिक आपूर्ति की चिंता में वैश्विक बाजार में कच्चा तेल टूटकर एक साल के निचले स्तर पर आ गया है. इससे बाजार की गिरावट सीमित रही.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स थोड़े समय के लिए चढ़कर 35,494.25 अंक तक पहुंचने के बाद जल्द नकारात्मक दायरे में आ गया. अन्य एशियाई बाजारों के कमजोर रुख से सेंसेक्स 35,112.49 अंक के निचले स्तर तक आया. अंत में सेंसेक्स 274.71 अंक या 0.77 प्रतिशत के नुकसान से 35,199.80 अंक पर बंद हुआ. मंगलवार को सेंसेक्स 300.37 अंक टूटा था.
निफ्टी 10600 पर टिकने में कामयाब
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 10,562.35 से 10,671.30 अंक के दायरे में घूमने के बाद अंत में 56.15 अंक या 0.53 प्रतिशत के नुकसान से 10,600.05 अंक पर बंद हुआ. मंगलवार को वॉल स्ट्रीट पर चले बिकवाली के सिलसिले के बाद बुधवार को एशियाई बाजारों में कमजोरी का रुख रहा. ब्रोकरों ने कहा कि अमेरिका चीन व्यापार विवाद के बीच कच्चे तेल के दाम 13 माह के निचले स्तर पर आ गए हैं, जिससे आर्थिक वृद्धि को लेकर चिंता पैदा हुई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
निवेशकों ने बिकवाली
इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 753.17 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 44.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.
मिडकैप शेयरों में खरीदारी
हालांकि, आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी देखने को मिली. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक मजबूत होकर बंद हुआ, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.
आईटी और मेटल शेयरों ने तोड़ा बाजार
आईटी, मेटल, कैपिटल गुड्स और पावर शेयरों में बिकवाली का दबाव सबसे ज्यादा रहा. निफ्टी का आईटी इंडेक्स करीब 3 फीसदी टूटकर बंद हुआ. हालांकि, बैंकिंग, रियल्टी, फार्मा और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में अच्छी खरीदारी दिखी. बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 26,262 के स्तर पर बंद हुआ.
दिग्गजों ने भी किया निराश
दिग्गज शेयरों में TCS, इंफोसिस, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, HCL टेक, विप्रो और रिलायंस इंडस्ट्रीज 3.5-2.3 फीसदी तक गिरकर बंद हुए. हालांकि, दिग्गज शेयरों में डॉ रेड्डीज, यस बैंक, ग्रासिम, बजाज फिनसर्व, यूपीएल, एक्सिस बैंक, अदानी पोर्ट्स, एसबीआई और एशियन पेंट्स 6.5-1.2 फीसदी तक चढ़कर बंद हुए.
(इनपुट भाषा से भी)
04:49 PM IST