हफ्ते के आखिरी दिन लुढ़का बाजार, सेंसेक्स 25 अंक फिसला, निफ्टी में फ्लैट क्लोजिंग
हफ्ते के आखिरी दिन बाजार की लाल निशान पर क्लोजिंग हुई है. सेंसेक्स (BSE Sensex) 25.16 अंक गिरकर 31,097.73 के स्तर पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी (NSE Nifty) 9,136.85 के लेवल पर फ्लैट क्लोजिंग हुई है.
सेंसेक्स (BSE Sensex) 25.16 अंक गिरकर 31,097.73 के स्तर पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स (BSE Sensex) 25.16 अंक गिरकर 31,097.73 के स्तर पर बंद हुआ है.
हफ्ते के आखिरी दिन बाजार की लाल निशान पर क्लोजिंग हुई है. सेंसेक्स (BSE Sensex) 25.16 अंक गिरकर 31,097.73 के स्तर पर बंद हुआ है. इसके अलावा निफ्टी (NSE Nifty) 9,136.85 के लेवल पर फ्लैट क्लोजिंग हुई है. आज सुबह भी बाजार में बिकवाली हावी थी. दोपहर में कारोबार के दौरान हल्की रिकवरी देखने को मिली थी, लेकिन बाजार रिकवरी को सस्टेन नहीं कर पाया, जिसके कारण सेंसेक्स-निफ्टी और बैंक निफ्टी (Bank Nifty) तीनों ही इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं.
इन शेयरों में रही मुनाफावसूली
आज के सत्र में एलएंडी समेत कई शेयरों में मुनाफा वसूली देखने को मिली. इसके अलावा बैंक औऱ फाइनेँशियल में हल्की रिकवरी रही.
इन स्टॉक्स में रही बिकवाली
दिग्गज शेयरों की बात करें तो आज के कारोबार के बाद सेंसेक्स के 20 में से 10 स्टॉक हरे निशान में बंद हुए हैं. Bharti Airtel, Asian Paints, Tata Steel, NTPC, HUL, Nestle, ITC, HDFC और Kotak Bank हरे निशान में बंद हुए हैं.
TRENDING NOW
इन शेयरों में रही तेजी
इसके अलावा सभी शेयर्स लाल निशान में रहे. आज सबसे ज्यादा बिकवाली M&M में रही है. वहीं, Axis Bank, Indusind bank, Sun pharma, Icici Bank, Bajaj Auto, Bajaj Finance, SBI, TCS के स्टॉक्स हरे निशान में बंद हुए.
सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल जानिए
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो आज के कारोबार के बाद एफएमसीजी, पीएसयू, मेटल और ऑयल एंड गैस सेक्टर हरे निशान में बंद हुए हैं. इसके अलावा ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल, हेल्थकेयर, आईटी और टेक सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मिडकैप में कैसा रहा कारोबार
- BSE Smallcap इंडेक्स 13.32 अंकों की गिरावट के साथ 10693.16 के स्तर पर बंद हुआ.
- Midcap 27.18 अंक गिरकर 11508.93 के स्तर पर क्लोज हुआ.
- CNX Midcap 21.00 अंक गिरकर 12997.20 के स्तर पर बंद हुआ.
03:52 PM IST