क्या कोरोना के डर से जारी रहेगी शेयर बाजार में गिरावट? इस हफ्ते किन इवेंट्स पर रहेगी नजर- जानिए एक्सपर्ट का नजरिया
Stock Market Outlook: इस हफ्ते कोरोना मामलों के साथ-साथ रुपए की चाल, ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) तेल और विदेशी निवेशकों (FIIs Flow) के रुख पर भी निवेशकों की नजर रहेगी.
Stock Market Outlook: चीन समेत अन्य देशों में बढ़ते कोरोना के संक्रमितों की संख्या से बाजार पर बुरा असर पड़ा है. बीते हफ्ते सेंसेक्स और निफ्टी (Nifty Falls) ढाई-ढाई फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. मार्केट एनलिस्ट (Market Analysts) के मुताबिक कोरोना का असर बाजार (Corona Impact on Market) पर इस हफ्ते भी जारी रह सकता है. साथ ही मंथली एक्सपायरी भी इसी हफ्ते है. ऐसे में आशंका है कि बाजार में इस हफ्ते काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
बढ़ते कोरोना मामलों पर रहेगी निवेशकों की नजर
मार्केट एनलिस्ट्स के मुताबिक चीन (Corona in China) और कुछ अन्य देशों में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बीते हफ्ते निवेशकों का सेंटीमेंट (Weak Sentiment) कमजोर रहा. साथ ही अमेरिका के मजबूत ग्रोथ आंकड़ों ने फेडरल रिजर्व (US FED) के अपने आक्रामक रुख को जारी रखने की गुंजाइश दी. इस वजह से भी बाजार में कमजोरी देखने को मिली. बता दें कि बीते हफ्ते BSE का सेंसेक्स 1,492.52 अंक या 2.43 फीसदी और निफ्टी 462.20 अंक या 2.52 प्रतिशत गिरकर बंद हुए.
बाजार में उतार-चढ़ाव की उम्मीद
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के टेक्निकल रिसर्च वॉइस प्रेसिडेंट अजीत मिश्रा ने कहा कि (Stock Market Outlook) दिसंबर महीने के अनुबंधों की निर्धारित डेरिवेटिव समाप्ति प्रतिभागियों को व्यस्त रखेगी. इसके अलावा कोविड संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी से अस्थिरता बढ़ेगी. इस हफ्ते रुपए की चाल, ब्रेंट क्रूड (Brent Crude) तेल और विदेशी निवेशकों (FIIs Flow) के रुख पर भी निवेशकों की नजर रहेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
मंदी की आशंका का असर ग्लोबल मार्केट पर
कोटक सिक्योरिटीज लिमिटेड के रिटेल इक्विटी रिसर्च हेड श्रीकांत चौहान ने कहा कि चीन में कोविड संक्रमण में बढ़ोतरी और मंदी की आशंका से ग्लोबल इक्विटी मार्केट (Global Equity Market) प्रभावित होंगे. इसी तरह जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि बाजार (Stock Market Outlook)में उतार-चढ़ाव बने रहने का अनुमान है, क्योंकि निवेशक चीन में कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर नजर रख रहे हैं.
01:33 PM IST