इस हफ्ते भी स्टॉक मार्केट में आएगी गिरावट? एक्सपर्ट्स से जानिए बाजार के लिए क्या हैं अहम ट्रिगर्स
1 फरवरी को आम बजट के पेश होने के कारण यह हफ्ता काफी अहम रहेगा. कंपनियों की तिमाही कमाई से भी शेयर बाजार की गति प्रभावित होती है. FOMC मीटिंग पर दुनियाभर के निवेशकों की निगाह होगी.
Stock Market: शेयर बाजारों के लिए इस हफ्ते कई अहम ट्रिगर्स रहेंगे. क्योंकि इसमें आम बजट (Budget 2023) और अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (US Fed) के ब्याज दरों पर निर्णय से तय होगी. मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक मौजूदा तिमाही नतीजों का सीजन, वैश्विक बाजार के रुझान, घरेलू व्यापक आर्थिक आंकड़े और ऑटो सेल्स के मासिक आंकड़े भी बाजार की दिशा को प्रभावित करेंगे.
हफ्ते के लिए अहम ट्रिगर्स
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के रिसर्च हेड संतोष मीणा ने बताया कि सबसे प्रमुख घटनाक्रम एक फरवरी को पेश होने वाला आम बजट और उसी दिन अमेरिका केंद्रीय बैंक की बैठक है. जहां कई कंपनियां चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही की कमाई के आंकड़ों की घोषणा करेंगी, वहीं वाहनों की मासिक बिक्री के आंकड़े भी हफ्ते के दौरान आएंगे.
अदानी ग्रुप स्टॉक्स पर रहेगी नजर
उन्होंने कहा कि बाजार की नजर इस हफ्ते अडाणी समूह पर भी नजर रहेगी. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FPIs) का फ्लो भी बाजार की दिशा के लिए महत्वपूर्ण होगा. पिछले हफ्ते इनवेस्टमेंट रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी ग्रुप पर गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद ग्रुप स्टॉक्स तेज गिरावट दर्ज की गई. मैक्रो इकोनॉमिक डाटा की बात करें तो मैन्युफैक्चरिं और सर्विस सेक्टर PMI आंकड़े भी इसी हफ्ते आएंगे.
FPIs ने की जोरदार बिकवाली
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सैमको सिक्योरिटीज के बाजार परिप्रेक्ष्य और शोध प्रमुख अपूर्व सेठ ने कहा कि 1 फरवरी को आम बजट के पेश होने के कारण यह हफ्ता काफी अहम रहेगा. कंपनियों की तिमाही कमाई से भी शेयर बाजार की गति प्रभावित होती है. FOMC मीटिंग पर दुनियाभर के निवेशकों की निगाह होगी. इस महीने अब तक 17,000 करोड़ रुपए की निकासी कर चुके विदेशी निवेशकों की गतिविधियां भी बाजार का रुझान तय करेंगी.
FOMC मीटिंग और नतीजों पर भी बाजार की नजर
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के तकनीकी शोध उपाध्यक्ष अजित मिश्रा ने कहा कि आम बजट के कारण यह हफ्ता न सिर्फ वित्तीय बाजारों, बल्कि अर्थव्यवस्था के लिए भी बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है. इसके अलावा निवेशकों की नजर अमेरिकी केंद्रीय बैंक के बैठक के नतीजों पर रहेगी.
इन कंपनियों के आएंगे Q3 नतीजे
उन्होंने कहा कि आंकड़ों की बात करें तो वाहनों बिक्री के मासिक आंकड़े विनिर्माण और सेवा क्षेत्र के लिए PMI आंकड़ों पर भी सभी की निगाह रहेगी. हफ्ते के दौरान लार्सन एंड टुब्रो, एसीसी, सनफार्मा, एचडीएफसी, आईटीसी और एसबीआई जैसी कई प्रमुख कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे. पिछले हफ्ते BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,290.87 अंक या 2.12% के नुकसान में रहा.
(भाषा इनपुट के साथ)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:01 PM IST