आज शनिवार को भी खुलेगा बाजार, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा- मार्च में लार्जकैप शेयरों पर करें फोकस
रोज की तरह आज शनिवार को भी शेयर बाजार खुलेगा. दो अलग-अलग सेशन में दो घंटे के लिए बाजार खुलेगा जिसमें NSE, BSE की तरफ से डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग होनी है.
रोज की तरह आज शनिवार को भी शेयर बाजार खुलेगा. दो अलग-अलग सेशन में दो घंटे के लिए बाजार खुलेगा जिसमें NSE, BSE की तरफ से डिजास्टर रिकवरी साइट की टेस्टिंग होनी है. दोनों सत्रों में बाजार में लाइव ट्रेडिंग होगी. शेयर बाजार ने शुक्रवार को ऑल टाइम हाई बनाया. आज बाजार की दिशा को लेकर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि ग्लोबल संकेत पॉजिटिव है. FII, DII का भरोसा बना हुआ है. बाजार का ओवरऑल सेंटिमेंट और ट्रेंड पॉजिटिव बना हुआ है.
बाजार का ट्रेंड काफी इंटरेस्टिंग है
अनिल सिंघवी ने कहा कि इस समय शेयर बाजार का ट्रेंड काफी इंटरेस्टिंग है. बाजार में बहुत धीरे-धीरे गिरावट आती है और जब तेजी का मूड बनता है तो अचानक से नए रिकॉर्ड बन जाते हैं. सेंटिमेंट और पोजिशन कमजोर होते ही उछलते हैं बाजार. पिछले कुछ समय से यह देखा जा रहा है कि छोटे कंसोलिडेशन के बाद बाजार बड़ा ट्रेंड पकड़ता है.
2nd March 2024 | आज की स्ट्रैटेजी #MarketStrategy #StockMarketNews #MarketStrategy #Nifty #BankNifty #tradingstrategy
— CA Anil Singhvi Zee Business (@AnilSinghvi_) March 2, 2024
🚨LIVE : https://t.co/yayYdlgszV pic.twitter.com/e2b8gSWvSv
आज भी तेजी बने रहने की उम्मीद
अनिल सिंघवी ने 2 मार्च में बाजार की स्ट्रैटिजी को लेकर कहा कि आज भी तेजी के 3 इक्के हैं. ग्लोबल मार्केट से दमदार संकेत है. 27 महीनों बाद नैस्डैक ने बनाया नया हाई. आज भी इकोनॉमिक डाटा जोरदार, तगड़ा GST कलेक्शन से सेंटिमेंट और मजबूत हुआ है. FIIs और घरेलू फंड्स दोनों की दमदार खरीदारी जारी है. मिड-स्मॉलकैप शेयरों में भी होगी तेजी, लेकिन मार्च में ज्यादा लार्जकैप शेयरों पर करें फोकस.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Global: Positive
FII: Positive
DII: Positive
F&O: Neutral
Sentiment: Positive
Trend: Positive
Nifty 22250-22300 support zone, Below that 22125-22225 strong Buy zone
Above 22400 Nifty in Blue Sky zone
Bank Nifty 47025-47125 support zone, Below that 46725-46900 strong Support zone
Bank Nifty 47500-47650 higher zone, Above that 47725-47875 Profit booking zone
FIIs Long unchanged at 35%
Nifty PCR at 1.29 Vs 1.09
Bank Nifty PCR at 1.31 Vs 0.87
INDIA VIX down by 2% at 15.24
For Existing Long Positions:
Nifty Intraday n Closing SL 22200
Bank Nifty Intraday n Closing SL 46900
For Existing Short Positions:
Nifty Intraday n Closing SL 22400
Bank Nifty Intraday n Closing SL 47500
For New Positions:
Best range to Buy Nifty is 22200-22300:
SL 22100 Tgt 22350, Above 22400 Hold your long positions and keep trailing Stoploss
Next Target near 22500
Sell Nifty only if it breaks 22000
For New Positions
Best range to Buy Bank Nifty is 46900-47050:
SL 46800 Tgt 47125, 47275, 47350, 47400, 47450, 47500
Aggressive Traders Buy Bank Nifty:
Strict SL 47000 Tgt 47400, 47500, 47650, 47725, 47825, 47875
Aggressive Traders Sell Bank Nifty in 47725-47875 range:
Strict SL 48000 Tgt 47650, 47525, 47450, 47375, 47300
F&O Ban Update
New In Ban: Zee Ent
Out Of Ban: Nil
Already In Ban: Nil
08:43 AM IST