गिरावट के साथ बाजार की शुरुआत, Nifty 11076 के नीचे फिसला, Sensex में 117 अंकों की गिरावट
सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में टाटा मोटर्स (2.83 फीसदी), यस बैंक (0.85 फीसदी), टाटा स्टील (0.46 फीसदी), ओएनजीसी (0.73 फीसदी) और बजाज ऑटो (0.15 फीसदी) शामिल हैं.
बाजार खुलते ही बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में बिकवाली का दौर शुरू हो गया. बिकवाली के चलते निफ्टी 56 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,067 के स्तर पर पहुंच गया और सेंसेक्स 215 अंक फिसलकर 37,369 पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
बाजार खुलते ही बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में बिकवाली का दौर शुरू हो गया. बिकवाली के चलते निफ्टी 56 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,067 के स्तर पर पहुंच गया और सेंसेक्स 215 अंक फिसलकर 37,369 पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
तीन दिन बाद खुले स्टॉक मार्केट की शुरूआत गिरावट के साथ हुई. बाजार खुलते ही बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में बिकवाली का दौर शुरू हो गया. बिकवाली के चलते निफ्टी 56 प्वाइंट की गिरावट के साथ 11,067 के स्तर पर पहुंच गया और सेंसेक्स 215 अंक फिसलकर 37,369 पर ट्रेड करता दिखाई दिया.
सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में टाटा मोटर्स (2.83 फीसदी), यस बैंक (0.85 फीसदी), टाटा स्टील (0.46 फीसदी), ओएनजीसी (0.73 फीसदी) और बजाज ऑटो (0.15 फीसदी) शामिल हैं.
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में मारुति (2.83 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.93 फीसदी), टीसीएस (1.25 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (1.85 फीसदी) और एनटीपीसी (3.87 फीसदी) शामिल हैं.
TRENDING NOW
निफ्टी की बात करें तो बीपीसीएल (2.64 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.88), गेल (1.21 फीसदी), ओएनजीसी (0.80 फीसदी) और यूपीएल (0.74) हरे निशान पर ट्रेड करते देखे गए.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
बता दें कि बाजार बीते सप्ताह तेजी के साथ बंद हुआ था. सेंसेक्स 463.69 अंकों या 1.24 फीसदी की तेजी के साथ 37,581.91 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 112.30 अंकों या 1.02 फीसदी की तेजी के साथ 11,109.65 पर बंद हुआ. बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 123.13 अंकों या 0.9 फीसदी की तेजी आई और यह 13,670.05 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 203.15 अंकों या 1.62 फीसदी की तेजी के साथ 12,699.5 पर बंद हुआ.
10:13 AM IST