लॉन्ग टर्म में दमदार रिटर्न देगा ये मिडकैप शेयर, जानिए क्यों करना चाहिए निवेश
शेयर बाज़ार में हर दिन चल रही हलचल के बीच हम आपके लिए ऐसा शेयर लेकर आए हैं, जिसमें लंबी अवधि के लिए पैसा लगाया जाए तो अच्छा मुनाफा होगा. अगर आप भी लॉन्ग टर्म के लिए पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो ये शेयर आपकी अच्छी कमाई करा सकता हैं.
CSDL की पैडिगिरी BSE प्रोमोटेड कंपनी है.
CSDL की पैडिगिरी BSE प्रोमोटेड कंपनी है.
शेयर बाज़ार में हर दिन चल रही हलचल के बीच हम आपके लिए ऐसा शेयर लेकर आए हैं, जिसमें लंबी अवधि के लिए पैसा लगाया जाए तो अच्छा मुनाफा होगा. अगर आप भी लॉन्ग टर्म के लिए पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो ये शेयर आपकी अच्छी कमाई करा सकता हैं. ज़ी बिज़नेस की खास पेशकश 'मल्टीबैगर मिडकैप' शेयर में आज ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के डायरेक्टर संदीप जैन का पसंदीदा शेयर CDSL Central Depository Services (India) Ltd है
CSDL की पैडिगिरी BSE प्रोमोटेड कंपनी है. इस कंपनी के बहुत सारे इंस्टीट्यूशनल स्पॉन्सर्ड हैं. कंपनी 1999 से कार्यरत है. कंपनी में Dual polistic मार्केट सिचुएशन है, NSDL औप CSDL. कंपनी में अच्छे क्वालिटी के IPOs आ रहे हैं, जैसे की SBI कार्ड के IPO आया. बहुत सारे डीमैट अकाउंट हैं, साथ ही बहुत सारे नए लोग इस इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं.
कंपनी के पॉजिटिव ट्रिगर्स
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
करेक्शन के बाद अब और गिरावट की आशंका नहीं.
कंपनी का कारोबार काफी मजबूत.
नए IPOs से कारोबार में अच्छी बढ़त होगी.
कंपनी की सलाना ग्रोथ 20% के करीब.
संदीप जैन की सलाह
एक्सपर्ट का मानना है की ये शेयर लॉन्ग टर्म के लिए बहुत दमदार शेयर है. कंपनी की ग्रोथ रेट बहुत कंसिस्टेंट है. पिछले 3 साल से करीब 20% की CAGR से कंपनी की ग्रो कर रही है. कंपन की प्रॉफिट ग्रोथ 18-19% के लगभग है. कंपनी पर कोई कर्ज नहीं है. PE मल्टीपल करीब 23 फीसदी है. रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लयॉइड (Return on capital employeed) करीब 24% है. रिटर्न ऑन इक्विटी 18% के लगभग है. मौजूदा समय में देखें तो बहुत ही सस्ते वैल्यूशनस पर शेयर ट्रेड कर रहा है.
शेयर पर खरिदी की सलाह
संदीप जैन के मुताबिक, ये स्टॉक अच्छा मल्टीबैगर बनेगा. स्टॉक में पहले भी 2020 से 2030, 10 साल के लिए निवेश की सलाह दी गई है. आने वाले दिनों में ये शेयर अच्छी कमाई करा सकता है. मौजूदा प्राइस 255.65 रुपए पर खरीदारी करें और मौजूदा भाव से शेयर 320 रुपए के लेवल तक जा सकता है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
CDSL Central Depository Services (India) Ltd
CMP- 255.65 रुपए
लक्ष्य- 320 रुपए
03:55 PM IST