एक और सरकारी कंपनी का आ रहा है IPO, सरकार बेचेगी 3 करोड़ से ज्यादा शेयर
Wapcos IPO: आईपीओ पूरी तरह ओएफएस के रूप में होगा और इनमें कोई भी फ्रेश इश्यू शामिल नहीं है. वैपकॉस पानी, बिजली और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सेक्टर्स में काउंसिलिंग और इंजीनियरिंग सर्विस मुहैया कराती है. यह कंपनी जल शक्ति मंत्रालय के तहत आती है.
यह कंपनी जल शक्ति मंत्रालय के तहत आती है. (File Photo)
यह कंपनी जल शक्ति मंत्रालय के तहत आती है. (File Photo)
Wapcos IPO: एक और सरकारी कंपनी में निवेश करने का मौका मिलने वाला है. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी वैपकॉस लिमिटेड (Wapcos Ltd) ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) के पास अप्लाई किया है. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के मुताबिक, आईपीओ के तहत कंपनी की प्रवर्तक भारत सरकार द्वारा 32,500,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) करेगी. आईपीओ पूरी तरह ओएफएस के रूप में होगा और इनमें कोई भी फ्रेश इश्यू शामिल नहीं है.
दुनिया के कई देशों में फैला है बिजनेस
वैपकॉस पानी, बिजली और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सेक्टर्स में काउंसिलिंग और इंजीनियरिंग सर्विस मुहैया कराती है. यह कंपनी जल शक्ति मंत्रालय के तहत आती है. कंपनी विदेश में भी अपनी सर्विस प्रदान करती है. विशेष रूप से दक्षिण एशिया और पूरे अफ्रीका में वैपकॉस ने बांध और जलाशय इंजीनियरिंग, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण के क्षेत्र में सेवाएं दी हैं. DRHP के अनुसार उसकी 30 देशों में प्रोजेक्ट्स चल रही हैं और कंपनी 455 से अधिक विदेशी प्रोजेक्ट्स से जुड़ी हुई हैं, जो पूरी हो चुकी हैं और चल रही हैं.
कंपनी की आय
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में उसकी ऑपरेशनल इनकम 11.35% बढ़कर 2,798 करोड़ रुपये थी, जबकि इसी अवधि में PAT 14.47% बढ़कर 69.16 करोड़ रुपये हो गया. आईडीबीआई कैपिटल और एसएमसी कैपिटल इश्यू के लीड मैनेजर हैं.
मार्च तक, इंजीनियरिंग कंसल्टेंसी सर्विसेज के लिए कंसोलिडेटेड ऑर्डर बुक की स्थिति 2,533.94 करोड़ रुपये और कंस्ट्रक्शन कॉन्ट्रैक्ट के लिए 18,497.83 करोड़ रुपये थी. कंपनी पर कुल बकाया उधारी 722.10 करोड़ रुपये है. फिस्कल ईयर 2022 में कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल 60.15 करोड़ रुपये के मुकाबले 68.77 करोड़ रुपये रहा.
08:22 PM IST