DGCA के एक्शन से SpiceJet का शेयर 5% टूटा, पायलटों की सैलरी में 20% बढ़ोतरी का ऐलान
SpiceJet share price: BSE पर स्पाइसजेट का स्टॉक 4.90 फीसदी गिरकर 39.80 रुपये के भाव आ गया. दो दिन में स्टॉक 9% गिरा है. बजट एयरलाइन के शेयरों में गिरावट डीजीसीए के एक्शन के बाद आई है.
SpiceJet share price: लो कॉस्ट एयरलाइन स्पाइसजेट (SpiceJet) का शेयर गुरुवार (22 सितंबर 2022) को 5% टूट गया. BSE पर स्पाइसजेट का स्टॉक 4.90 फीसदी गिरकर 39.80 रुपये के भाव आ गया. बजट एयरलाइन के शेयरों में गिरावट डीजीसीए के एक्शन के बाद आई है. दरअसल, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने स्पाइसजेट की ऑपरेटिंग कैपिसिटी पर लगे 50 फीसदी उड़ानों पर बैन को 29 अक्टूबर 2022 तक बढ़ा दिया है.
विमानन नियामक ने अपने आदेश में यह भी कहा कि इस अवधि के दौरान एयरलाइन कंपनी डीजीसीए द्वारा बढ़ी हुई निगरानी के अधीन होगी. DGCA ने 27 जुलाई को स्पाइसजेट एयरलाइन को आठ सप्ताह के लिए अपनी केवल 50 प्रतिशत उड़ानें संचालित करने का आदेश दिया था.
SpiceJet के पायलटों को मिली खुशखबरी
स्पाइसजेट ने पायलटों की सैलरी में 20% बढ़ोतरी की घोषणा की है. अक्टूबर महीने से सैलरी में 20 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया है. पिछले महीने भी सैलरी में 6% की बढ़ोतरी हुई थी.
दो दिन में 9% टूटा शेयर
TRENDING NOW
बुधवार को एयरलाइन कंपनी का शेयर 4 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 41.85 रुपये पर आ गई. पिछले दो सत्रों में SpiceJet के स्टॉक में लगभग 9 फीसदी की गिरावट आई है.
गुरुग्राम-मुख्यालय वाला बजट एयरलाइन काफी समय से तीव्र लिक्विडिटी संकट का सामना कर रहा है. स्पाइसजेट ने जून तिमाही में 789 करोड़ रुपये और मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में 458 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा दर्ज किया.
80 पायलटों को बिना वेतन छुट्टी पर भेजा
स्पाइसजेट ने अपने 80 पायलटों को तीन महीने की छुट्टी पर भेज दिया है. इस दौरान इन पायलटों को वेतन भी नहीं मिलेगा. SpiceJet ने बताया कि एयरलाइन ने यह कदम अपनी लागत को युक्तिसंगत बनाने के लिए किया है, जो कि एक अस्थायी उपाय है.
11:19 AM IST