Silver में बड़ी गिरावट, 69000 के नीचे फिसला भाव; जानें सोना-चांदी का ताजा रेट क्या है
चांदी की कीमत में आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई. MCX पर चांदी की कीमत 69000 रुपए प्रति किलोग्राम के नीचे फिसल गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 360 रुपए और चांदी 1200 रुपए सस्ती हुई. जानिए ताजा भाव क्या है.
विदेशी बाजार में कमजोरी के कारण घेरलू बाजार में सोना-चांदी की कीमत में आज बड़ी गिरावट दर्ज की गई. खासकर चांदी की कीमत में भयंकर कमजोरी देखी जा रही है. दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 360 रुपए सस्ता हुआ, जबकि चांदी की कीमत में 1200 रुपए की बड़ी गिरावट आई है. इस गिरावट के बाद दिल्ली में सोने का रेट 59750 रुपए प्रति दस ग्राम और चांदी का रेट 72300 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया है. MCX पर चांदी कारोबार के दौरान 69 हजार के नीचे पहुंच गई थी.
2.5% तक फिसली चांदी
ओवरसीज बाजार में सोना 1944 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसमें करीब 4 डॉलर की गिरावट है. वहीं, चांदी की कीमत में करीब 2 फीसदी की गिरावट है और यह 22.8 डॉलर प्रति आउंस के स्तर पर पहुंच गई है. विदेशी बाजार में चांदी में ढ़ाई फीसदी तक की गिरावट आई है.
#Silver में भारी गिरावट#MCX पर भाव ₹1350 से ज्यादा लुढ़का
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 21, 2023
चांदी का भाव ₹69,000 के नीचे फिसला
विदेशी बाजार में चांदी करीब 2.5% लुढ़की#SIlverPrice pic.twitter.com/bJp4pwKns0
चांदी 69 हजार के नीचे फिसली
इसका असर MCX पर भी देखने को मिला है. रात के 9.30 बजे MCX पर चांदी करीब 1200 रुपए के गिरावट के साथ 69 हजार के नीचे तक पहुंच गई थी. सोने का रेट 120 रुपए की गिरावट के साथ 58700 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर है. 10 साल की अमेरिकी बॉन्ड यील्ड 1.5 फीसदी के उछाल के साथ 3.78 फीसदी के स्तर पर है.
24 कैरेट गोल्ड का भाव
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IBJA की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक आज 24 कैरेट गोल्ड का क्लोजिंग भाव 5886 रुपए प्रति ग्राम रहा. 22 कैरेट का भाव 5745 रुपए, 20 कैरेट का बावन 5239 रुपए, 18 कैरेट का भाव 4768 रुपए और 14 कैरेट का भाव 3797 रुपए प्रति ग्राम रहा. 999 प्योरिटी वाली चांदी का रेट 70133 रुपए प्रति किलोग्राम रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:00 PM IST