Tata Technologies IPO की धूम, कच्चे तेल में बड़ी उठापटक, पढ़ें बिजनेस की बड़ी खबरें
टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ खुलने के पहले दिन ही हाई डिमांड में रहा. उधर, कच्चे तेल में तेज हलचल दिखी है. आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ.
टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ खुलने के पहले दिन ही हाई डिमांड में रहा. उधर, कच्चे तेल में तेज हलचल दिखी है. आइए, सुबह-सुबह दिन की शुरुआत करें बिजनेस की बड़ी खबरों के साथ. Zee Business पर आपको रोज सुबह मिलेंगी बाजार और कंपनीज़ से जुड़ीं जरूरी खबरें, जो आपको रखेंगी दिन के लिए अपडेटेड.
1. ग्लोबल मार्केट्स
आज थैंक्सगिविंग डे की छुट्टी से पहले बढ़त पर अमेरिकी बाजार बंद हुए. डाओ 185 अंक चढ़कर 3 महीने की ऊंचाई पर बंद तो नैस्डैक में 65 अंकों की तेजी आई है. GIFT निफ्टी 19875 के पास सपाट है. डाओ फ्यूचर्स में हल्की नरमी आई है. जापान के बाजारों में आज छुट्टी है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
2. कमोडिटी रिपोर्ट
ओपेक की बैठक टलने से कच्चे तेल में भारी उठापटक देखने को मिली है. 78 डॉलर तक फिसलने के बाद संभलकर 82 डॉलर के नीचे सपाट चल रहा है. सोना 10 डॉलर गिरकर 1990 डॉलर तो चांदी 1 परसेंट गिरकर साढ़े तेईस डॉलर के पास आ गई है. डॉलर में रिकवरी से बेस मेटल्स पर दबाव है. LME पर कॉपर समेत अभी मेटल एक से तीन परसेंट तक फिसले. डॉलर इंडेक्स चौथाई परसेंट चढ़कर 103.75 के पास पहुंचा है.
3. मार्केट कपलिंग
ज़ी बिज़नेस की बड़ी एक्सक्लूसिव खबर है. IEX के लिए बेहद पॉजिटिव खबर है. मार्केट कपलिंग का बड़ा डर फिलहाल टल गया है. CERC के मंगाए सुझाव में 70 परसेंट स्टेकहोल्डर्स मार्केट कपलिंग के पक्ष में नहीं हैं.
4. TATA Technologies IPO
टाटा टेक्नोलॉजीज का IPO शानदार रिस्पॉन्स के साथ पहले ही दिन साढ़े छह गुना भरा. शेयरहोल्डर कैटेगरी में 9 गुने से ज्यादा आवेदन आए हैं. अनिल सिंघवी की बड़े लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए पैसे लगाने की सलाह है.
5. IPO Update
गांधार ऑयल का IPO भी शानदार रिस्पॉन्स के साथ पहले ही दिन साढ़े पांच गुना भर गया है. अनिल सिंघवी की अच्छे लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए पैसे लगाने की सलाह है. फ्लेयर राइटिंग का IPO पहले दिन 2 गुने से ज्यादा भरा है. अनिल सिंघवी की ठीक-ठाक लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए पैसे लगाने की सलाह है. फेडबैंक फाइनेंशियल का IPO पहले दिन 38 परसेंट भरा है. अनिल सिंघवी की लंबी अवधि के लिए निवेश की सलाह दी है. आज बंद होने वाला IREDA का IPO अब तक साढ़े चार गुना भरा है. अनिल सिंघवी की अच्छे लिस्टिंग गेन और लंबी अवधि के लिए पैसे लगाने की सलाह है.
6. डीपफेक पर एक्शन
DeepFake पर सरकार एक्शन में है. सोशल मीडिया से बातचीत के बाद आज 11:30 बजे टेलीकॉम मंत्री की प्रेस कॉन्फ्रेंस है.
7. IND vs AUS
वर्ल्ड कप फाइनल के बाद भारत-ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर आमने-सामने....आज विशाखापत्तनम में शाम 7 बजे से T20 सीरीज का पहला मैच...
08:43 AM IST