शेयर बाजार की तेजी के साथ हुई शुरुआत, सेंसेक्स 36 हजार के ऊपर
बीएसई सेंसेक्स में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में मजबूती का रुख दिखा.
सेंसेक्स सुबह 9.37 बजे 178.82 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. (फोटो : जी न्यूज)
सेंसेक्स सुबह 9.37 बजे 178.82 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. (फोटो : जी न्यूज)
बीएसई सेंसेक्स में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत में मजबूती का रुख दिखा. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.37 बजे 178.82 अंकों की बढ़त के साथ 36,349.23 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 55.50 अंकों की मजबूती के साथ 10,914.20 पर कारोबार करते देखे गए.
निफ्टी ने ली 33.4 अंक की बढ़त
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 134.02 अंकों की मजबूती के साथ 36,304.43 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 33.4 अंकों की बढ़त के साथ 10,892.10 पर खुला.
गुरुवार को यह थी स्थिति
गुरुवार को प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 453.46 अंकों की तेजी के साथ 36,170.41 पर और निफ्टी 129.85 अंकों की तेजी के साथ 10,858.70 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स के 30 में से 21 शेयरों में तेजी रही. बजाज-ऑटो (4.68 फीसदी), कोटक बैंक (4.24 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (3.32 फीसदी), वेदांत (3.19 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (2.97 फीसदी) मं सर्वाधिक तेजी रही.
TRENDING NOW
ये शेयर लुढ़के थे
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - पॉवरग्रिड (1.55 फीसदी), ओएनजीसी (1.33 फीसदी), एनटीपीसी (1.05 फीसदी), इंफोसिस (1.01 फीसदी) और टीसीएस (0.87 फीसदी).
मिडकैप में दिखी थी तेजी
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 92.53 अंकों की तेजी के साथ 14,955.15 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 31.44 अंकों की तेजी के साथ 14,321.44 पर बंद हुआ.
निफ्टी 10,858.70 पर बंद हुआ था
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 79.85 अंकों की तेजी के साथ 10,808.70 पर खुला और 129.85 अंकों या 1.21 फीसदी तेजी के साथ 10,858.70 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,883.05 के ऊपरी और 10,782.35 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के 19 में से 15 सेक्टरों में तेजी रही. धातु (2.01 फीसदी), बैंकिंग (1.75 फीसदी), वित्त (1.66 फीसदी), ऊर्जा (1.48 फीसदी) और रियल्टी (1.40 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.
एजेंसी इनपुट के साथ
09:53 AM IST