तेजी के बाद क्या अब गिरेगा बाजार? ट्रेडिंग के लिए अनिल सिंघवी ने बता दिया कमाई का 'फॉर्मूला', नोट कर लें ये लेवल
Share Market Strategy: अब बाजार में तेजी और बाजार के ऊपर चढ़ने के बाद ये सवाल उठता है कि क्या आने वाले समय में बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है. इस सवाल पर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने अपनी राय दी है.
शेयर बाजार में कहां लगाएं Stop Loss
शेयर बाजार में कहां लगाएं Stop Loss
Share Market Strategy: सोमवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान बैंक निफ्टी (Nifty Bank) sने एक और लाइफ टाइम हाई बनाया था. बैंक निफ्टी ने 44,478.95 का लेवल छूकर एक और नया High बनाया था. अब बाजार में तेजी और बाजार के ऊपर चढ़ने के बाद ये सवाल उठता है कि क्या आने वाले समय में बाजार में कंसोलिडेशन देखने को मिल सकता है. इस सवाल पर ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी (Anil Singhvi) ने अपनी राय दी है और बताया है कि इस सवाल के दो जवाब हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार के बढ़ने की गति धीमी हो सकती है लेकिन बाजार की बढ़त पर ब्रेक लग जाएगा या बाजार यू-टर्न ले लेगा, ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. अनिल सिंघवी ने कहा कि अभी भी मजबूती का ट्रेंड है और इस समय बाजार में मजबूती के पीछे की सबसे बड़ी वजह फ्लो यानी कि पैसा है.
बाजार की तेजी का उठाएं फायदा
अनिल सिंघवी ने कहा कि जब तक विदेशी निवेशकों का पैसा आ रहा है और जब तक घरेलू निवेशक बाजार में पैसा लगा रहे हैं तब तक छोटे निवेशक दिमाग ना लगाएं और बाजार की तेजी का आनंद उठाएं. लेकिन जब बाजार में पैसा आना बंद हो जाएगा, तब स्ट्रैटेजी बना सकते हैं कि अब कैसे इसे देखना है.
ये भी पढ़ें: SEBI का बड़ा एक्शन! इस कंपनी के डायरेक्टर पर लगाया ₹15 लाख का जुर्माना, वजह जान आप भी कहेंगे सही किया
Stop Loss के बारे में पता होना चाहिए
TRENDING NOW
इसके लिए लाइफ टाइम एक फॉर्मूला है, जो हर बार काम आता है. फॉर्मूला है कि निवेशकों को अपना Stop Loss पता होना चाहिए. अनिल सिंघवी ने कहा कि जिस दिन आपका बाजार आपके Stop Loss के नीचे ट्रेड करना शुरू करे तब घबरा सकते हैं और स्ट्रैटेजी बना सकते हैं. अनिल सिंघवी ने कहा कि आज के लिए निफ्टी में स्टॉप लॉस 18275 हो सकता है और जब भी बाजार इस लेवल के नीचे ट्रेड करेगा, तब आप अलर्ट हो सकते हैं.
बैंक निफ्टी के लिए ये है Stop Loss
अनिल सिंघवी ने बताया कि अबतक 20 ट्रेडिंग सेशन हो गए हैं निफ्टी 18000 के लेवल के पार बंद हो रहा है. इसके अलावा बैंक निफ्टी की बात करें को 19 दिनों से बैंक निफ्टी 42000 के लेवल के पार बंद हो रहा है, इसके अलावा 11 दिनों से 43675 के लेवल पर बंद हो रहा है. ऐसे में बैंक निफ्टी में 43675 के लेवल पर अपना Stop Loss बना सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IRCTC Q4 Results: कंपनी ने 3 महीने में कमाए ₹278.79 करोड़, 100% फाइनल डिविडेंड का ऐलान
अनिल सिंघवी ने कहा कि बाजार में और कितनी तेजी देखने को मिल सकती है और बाजार में हाई का क्या लेवल हो सकता है, इसका अंदाजा किसी को नहीं है लेकिन अगर निवेशक अपना Stop Loss तैयार रखेंगे तो उन्हें मार्केट में ट्रेड करने में दिक्कत नहीं होगी.
10:33 PM IST