शेयर बाजार में गिरावट पर भी होगी शानदार कमाई, जानिए कैसे
पिछले कुछ समय से बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. जब भी बाजार में गिरावट होती है तो निवेशक दो सवाल सबसे ज्यादा पूछते हैं. क्या मौजूदा फंड्स को बेच दें?
क्या बाजार में गिरावट के दौरान नया निवेश करना चाहिए? (Zee Business)
क्या बाजार में गिरावट के दौरान नया निवेश करना चाहिए? (Zee Business)
पिछले कुछ समय से बाजार में उतार-चढ़ाव बना हुआ है. जब भी बाजार में गिरावट होती है तो निवेशक दो सवाल सबसे ज्यादा पूछते हैं. क्या मौजूदा फंड्स को बेच दें? क्या बाजार में गिरावट के दौरान नया निवेश करना चाहिए? तो गिरते बाजार और म्यूचुअल फंड (MF) निवेश के कनेक्शन को लेकर आज हम बात करेंगे. 'जी बिजनेस' की खास पेशकश मनी गुरु में हम आपको बता रहे हैं कि आखिर गिरते बाजार में आप किस तरह कमाई कर सकते हैं? ऑप्टिमा मनी के मैनेजिंग डायरेक्टर पंकज मठपाल ने गिरते बाजार में नये निवेश पर कई अहम बाते बताईं.
किन फंड्स को चुनें?
> शेयर बाजार में जब भी उतार-चढ़ाव हो
> उतार-चढ़ाव में MF निवेश कर सकते हैं
> बैलेंस्ड एडवांटेज फंड में निवेश बेहतर
> इक्विटी सेविंग फंड भी अच्छा विकल्प
पंकज के पसंदीदा फंड्स
> ICICI Pru Balanced Advantage Fund
> ABSL Balanced Advantage Fund
> ICICI Pru Long Term Equity Fund
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
बैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स
> बैलेंस्ड एडवांटेज बैलेंस्ड फंड कैटेगरी के फंड हैं
> बाजार के उतार-चढ़ाव से मुनाफा कमाने में माहिर
> बैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स में थोड़ा कम जोखिम
> फंड्स से ज्यादा रिटर्न की भी उम्मीद रहती है
इक्विटी सेविंग्स फंड
> इक्विटी सेविंग्स फंड म्यूचुअल फंडों की हाइब्रिड कैटेगरी है
> शेयर, डेट, आर्बिट्राज सौदों में मिला-जुला कर निवेश होता है
> इक्विटी फंड के मुकाबले इन फंड्स में कम जोखिम होता है
> आर्बिट्राज और डेट सिक्योरिटी में निवेश से जोखिम कम
नये निवेशक का पोर्टफोलियो कैसा हो?
> नये निवेशक हैं तो पोर्टफोलियो को सतर्कता से बनाएं
> पोर्टफोलियो में कितने फंड्स रखें? ये निवेश पर निर्भर
> निवेश की राशि और निवेश की अवधि पर निर्भर करेगा
> आदर्श पोर्टफोलियो में 3-4 से ज्यादा फंड नहीं होने चाहिए
> पोर्टफोलियो को डायवर्सिफाई बनाने पर फोकस करें
#LIVE | #MoneyGuru में जानें गिरते बाजार में परफेक्ट निवेश फॉर्मुला। https://t.co/GrgwxZxkEb
— Zee Business (@ZeeBusiness) 31 July 2019
अच्छा रिटर्न नहीं तो क्या करें?
> म्यूचुअल फंड में अभी-अभी निवेश शुरू किया है
> निवेश से तुरंत मनचाहा रिटर्न की उम्मीद न करें
> म्यूचुअल फंड निवेश में धैर्य रखने की जरूरत है
> लंबी अवधि के लिए निवेश तो ज्यादा फायदेमंद
> लंबी अवधि में गिरावट का असर कम हो जाता है
फंड्स में गिरावट हो तो क्या करें?
> जब बाजार में गिरावट हो, इससे घबराएं नहीं
> बाजार में गिरावट खरीदारी का अवसर है
> लंबी अवधि में फंड देते हैं अच्छा रिटर्न
पंकज के पसंदीदा फंड्स
> ICICI Pru Balanced Advantage Fund
> ABSL Balanced Advantage Fund
> ICICI Pru Equity Savings Fund
> Kotak Equity Savings Fund
> ICICI Pru Asset Allocator Fund
06:46 PM IST