1 दिन की तेजी के बाद शेयरों में फिर आई नरमी, 32 अंक नीचे कर रहा कारोबार
सेंसेक्स (Sensex) सुबह 10.08 बजे 32.02 अंकों की गिरावट के साथ 38,907.20 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 5.55 अंकों की कमजोरी के साथ 11,666.40 पर कारोबार करते देखे गए.
मंगलवार को सेंसेक्स 38,939.22 पर बंद हुआ था. (Reuters)
मंगलवार को सेंसेक्स 38,939.22 पर बंद हुआ था. (Reuters)
देश के शेयर बाजार (Share Market) के शुरुआती कारोबार में बुधवार को गिरावट का रुख है. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) सुबह 10.08 बजे 32.02 अंकों की गिरावट के साथ 38,907.20 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 5.55 अंकों की कमजोरी के साथ 11,666.40 पर कारोबार करते देखे गए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 40.62 अंकों की गिरावट के साथ 38,898.60 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 25.1 अंकों की कमजोरी के साथ 11,646.85 पर खुला.
इससे पहल मंगलवार को भी तेजी रही थी. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 238.69 अंकों की तेजी के साथ 38,939.22 पर और निफ्टी 67.45 अंकों की तेजी के साथ 11,671.95 पर बंद हुआ था. BSE का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 30.4 अंकों की बढ़त के साथ 38,730.93 पर खुला था और 238.69 अंकों या 0.62 फीसदी तेजी के साथ 38,939.22 पर बंद हुआ था. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,978.99 के ऊपरी और 38,598.72 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 24 शेयरों में तेजी रही. यस बैंक (4.08 फीसदी), टाटा मोटर्स (2.67 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.52 फीसदी), बजाज ऑटो (2.31 फीसदी) व कोलइंडिया (2.12 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे -एशियन पेंट (3.54 फीसदी), इंफोसिस (0.95 फीसदी), भारती एयरटेल (0.76 फीसदी), बजाज फाइनेंस (0.48 फीसदी) और ओएनजीसी (0.35 फीसदी).
बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी और स्मालकैप सूचकांक में गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 22.54 अंकों की तेजी के साथ 15,420.48 पर और स्मालकैप सूचकांक 15.14 अंकों की गिरावट के साथ 14,971.59 पर बंद हुआ.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 7.55 अंकों की बढ़त के साथ 11,612.05 पर खुला और 67.45 अंकों या 0.58 फीसदी तेजी के साथ 11,671.95 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 11,683.90 के ऊपरी और 11,569.70 निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के 19 में से 17 सेक्टरों में तेजी रही. रियल्टी (1.40 फीसदी), ऑटो (1.21 फीसदी), बैंकिंग (1.09 फीसदी), धातु (0.97 फीसदी) व स्वास्थ्य सेवाएं (0.69 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में दूरसंचार (0.83 फीसदी) व उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं (0.40 फीसदी) शामिल रहे. बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 1,427 शेयरों में तेजी व 1,463 गिरावट रही.
10:33 AM IST