50 रुपये का ये सस्ता और दमदार शेयर कराएगा बंपर कमाई, जानें क्यों लगाएं पैसा
मुंजाल ऑटो, हीरो ग्रुप की कंपनी है. पैरेंटेज काफी मजबूत है. कंपनी के वॉल्यूएशन भी काफी एट्रैक्टिव हैं.
पिछले कुछ समय में Munjal Auto कंपनी ने अपने बिजनेस को डाइवर्सिफाई किया है.
पिछले कुछ समय में Munjal Auto कंपनी ने अपने बिजनेस को डाइवर्सिफाई किया है.
शेयर बाजार (Share Market) में मुनाफा कमाना कोई मुश्किल काम नहीं है. सही जानकारी, रिसर्च और पोर्टफोलियो में अच्छे शेयर शामिल करके आप शेयर मार्केट से भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. अगर बिना जानकारी के कोई ट्रेड करता है तो उसमें नुकसान होने की आशंका ज्यादा रहती है.
ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम आपके लिए ऐसे ही शेयर लाती है, जिनमें आपका पैसा बन सके. अगर आप अपना पोर्टफोलियो चमकाना चाहते हैं तो इन शेयरों को अपने पोर्टफोलियो में शामिल कर सकते हैं.
Zee Business ने आज जो स्टॉक चुना है, वह सिर्फ 50 रुपए के सेगमेंट वाला शेयर है. वह है मुंजाल ऑटो (Munjal Auto) का शेयर. 50 रुपए की कीमत वाले इसे शेयर की खासियत है कि ये बहुत मजबूत कंपनी है. मुंजाल ऑटो, हीरो ग्रुप की कंपनी है. पैरेंटेज काफी मजबूत है. कंपनी के वॉल्यूएशन भी काफी एट्रैक्टिव हैं.
TRENDING NOW
क्यों चलेगा शेयर मुंजाल ऑटो
शेयर के चलने के पीछे काफी मजबूत सेंटिमेंट्स हैं. कंपनी 2 व्हीलर, 4 व्हीलर के लिए ऑटो कंपोनेंट बनाने का कारोबार करती है. यह कंपनी व्हीकल्स के लिए फ्यूल टैंक और exhaust fan बनाने का काम करती है.
शेयर बाजार में कमाना चाहते हैं शानदार मुनाफा? तो ₹50 में खरीदें ये ऑटो एंसिलरी शेयर जो देगा दमदार रिटर्न...इन 2 वजहों से अनिल सिंघवी को भी पसंद है कंपनी#ZeeMaalamaalWeekly @AnilSinghvi_ @AshishZBiz pic.twitter.com/L5zEkxgB22
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 22, 2020
लेकिन, पिछले कुछ समय में कंपनी ने अपने बिजनेस को डाइवर्सिफाई किया है. अब कंपनी रीन्यूएबल, एविएशन, स्पेस, डिफेंस, एरोस्पेस के अलावा रेलवे के लिए भी कंपोनेंट बनाती है. कंपनी ने हाल ही में रेलवे के लिए कामकाज करना शुरू किया है. कंपनी ने अपने कारोबार को ऑटो से डाइवर्सिफाई किया है. वहीं, हीरो ग्रुप के अलावा भी दूसरे कंपनी के साथ कारोबार कर रही है.
दूसरी कंपनियों पर फोकस
मुंजाल ऑटो को हाल ही में पैसेंजर व्हीकल और 2 व्हीलर सेगमेंट से कई ऑर्डर मिले हैं. हीरो के कंपनी ने दूसरे ग्राहकों पर भी फोकस बढ़ाया है. कंपनी के ग्राहकों की लिस्ट में टाटा, बजाज, रॉयल एनफील्ड जैसी बड़ी कंपनियों के नाम शामिल हैं. मुंजाल ऑटो ने FY19 में गुजरात की कंपनी इन्डच कंपोजिट्स का भी अधिग्रहण किया है. इस अधिग्रहण से ऑटो कंपोनेंट कारोबार तो मजबूत हुआ ही. साथ ही नॉन-ऑटो कंपोनेंट से जुड़े कारोबार पर भी फोकस बढ़ा.
कंपनी पर नहीं है कर्ज
कर्ज भुगतान कंपनी का जो सबसे मजबूत पार्ट है. कंपनी पर सिर्फ 38 करोड़ रुपए का कर्ज है. उसमें भी अगर 23 करोड़ का कैश मिला लें तो कहा जा सकता है कि कंपनी बिल्कुल डेट फ्री मतलब कर्ज मुक्त है. दूसरी तरफ कंपनी का पैरेंटेज पहले से ही मजबूत है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
क्यों खरीना चाहिए शेयर
मुंजाल ऑटो के स्टॉक ने पिछले 6 महीनों में तेजी से ग्रोथ किया है. पिछले साल जुलाई के महीने में यह स्टॉक 35 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा था, जोकि अब 52 रुपये के स्तर पर पहुंच गया है. हालांकि 1 साल पहले यह शेयर 55 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
05:10 PM IST