लाल हुई दलाल स्ट्रीट, सेंसेक्स 2400 प्वाइंट टूटा, निफ्टी 9750 के नीचे फिसला
बीएसई सेंसेक्स की बात करें तो यहां भी पूरा ग्राफ लाल नजर आ रहा है. सूचकांक में दर्ज सभी 30 स्टॉक तेजी से गिरते नजर आ रहे हैं.
NIFTY में टाटा मोटर्स (-11.53%), टाटा स्टील (-9.17%), ओएनजीसी (-8.65%), यस बैंक ( -7.47%) समेत सभी स्टॉक में बिकवाली हो रही है.
NIFTY में टाटा मोटर्स (-11.53%), टाटा स्टील (-9.17%), ओएनजीसी (-8.65%), यस बैंक ( -7.47%) समेत सभी स्टॉक में बिकवाली हो रही है.
गुरुवार के दिन भी शेयर बाजार (Share Market) में भारी गिरावट देखने को मिली. रिलायंस की बिकवाली के चलते स्टॉक मार्केट (Stock Market) खुलते ही धड़ाम हो गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का संवेदी सूचकांक निफ्टी (Nifty) 700 से अधिक अंकों की गिरावट के साथ खुला और बीएसई (BSE) का सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 2400 अंकों की रिकॉर्ड गिरावट पर पहुंच गया है. इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 35,697 और निफ्टी 10,458 अंकों पर बंद हुआ था.
बाजार में यह गिरावट लगातार जारी है. 11 बजे तक सेंसेक्स में 6.74 फीसदी टूट कर 33,290 पर आ गया. सेंसेक्स में 2,407 अंकों की रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई. इसी तरह निफ्टी भी 6.85 फीसदी गिरकर 9,741.50 के स्तर पर ट्रेड करता दिखाई दिया. NIFTY में 716 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. इस समय सबसे बड़ी गिरावट यस बैंक के शेयर में देखने को मिल रही है. पिछले तीन दिनों से मार्केट में गिरावट के बाद भी हरे निशान पर ट्रेड करने वाले यस बैंक के स्टॉक में आज 16 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. इस समय यह स्टॉक 23-24 रुपये के बीच ट्रेड कर रहा है.
इससे पहले बाजार खुलने के साथ ही रिलायंस के शेयर में भारी बिकवाली देखने को मिली और देखते ही देखते बाजार 1700 अंक नीचे आ गिरा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांच लाल ही लाल नजर आने लगा. यहां दर्ज सभी 50 स्टॉक में भारी गिरावट देखी जा रही है.
TRENDING NOW
निफ्टी में टाटा मोटर्स (-11.53%), टाटा स्टील (-9.17%), ओएनजीसी (-8.65%), यस बैंक ( -7.47%) समेत सभी स्टॉक में बिकवाली हो रही है.
बीएसई सेंसेक्स की बात करें तो यहां भी पूरा ग्राफ लाल नजर आ रहा है. सूचकांक में दर्ज सभी 30 स्टॉक तेजी से गिरते नजर आ रहे हैं. यहां रिलांयस में (-5.91 फीसदी), पावर ग्रीड में (-3.33 फीसदी), बजाज ऑटो में (-3.42 फीसदी), मारुति में (-3.96 फीसदी), बजाज फाइनेंस में (-5.72 फीसदी), टाटा स्टील में (-8.27 फीसदी), एक्सिस बैंक में (-6.85 फीसदी) गिरावट देखने को मिल रही है.
बता दें कि शेयर बाजार में बुधवार को भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिली थी. प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 35,697 पर, जबकि निफ्टी 10,458 पर बंद हुआ. हालांकि बीएसई के मिड-कैप एवं स्मॉल कैप सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई. कारोबार के दौरान भारतीय शेयर बाजार में अंतर्राष्ट्रीय बाजार से मिले संकेतों और कच्चे तेल के दाम में उतार-चढ़ाव का असर बना रहा. रियल्टी, तेल एवं गैस व धातु जैसे सेक्टरों में जहां कमजोरी रही वहां एफएमसीजी व एनर्जी में तेजी दर्ज की गई.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 62.45 अंकों यानी 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ 35,697.40 पर बंद हुआ, जबकि इससे पहले सेंसेक्स 166.05 अंकों की कमजोरी के साथ 35,468.90 पर खुला और दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का ऊपरी स्तर 36,021.51 और निचला स्तर 35,261.92 रहा.
01:04 PM IST