दिन की ऊंचाई से 800 प्वॉइंट टूटा बाजार, सेंसेक्स 383 अंक गिरकर बंद, निफ्टी 10450 के पास
बाजार के निवेशक भी छुट्टी के मूड में आ गए हैं. बुधवार को शानदार शुरुआत के बाद दोपहर को शेयर बाजार की तेजी हवा हो गई.
दो दिनों की तेजी बाजार में हवा हो गई.
दो दिनों की तेजी बाजार में हवा हो गई.
बाजार के निवेशक भी छुट्टी के मूड में आ गए हैं. बुधवार को शानदार शुरुआत के बाद दोपहर को शेयर बाजार की तेजी हवा हो गई. सेंसेक्स और निफ्टी में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 383 अंक यानि 1.20 फीसदी की गिरावट के साथ 34,780 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 132 अंक यानि 1.34 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,453 के स्तर पर बंद हुआ.
800 प्वॉइंट टूटा सेंसेक्स
दो दिनों की तेजी के बाद सेंसेक्स और निफ्टी ने बुधवार की शुरुआत शानदार की थी. लेकिन, जैसे-जैसे दिन ढलता गया निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू कर दी. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 35,605.43 का लेवल छुआ, लेकिन अंत में 383 अंकों की भारी गिरावट देखनी पड़ी. दिन के ऊपरी स्तरों से सेंसेक्स 800 अंक से ज्यादा टूट गया. वहीं, निफ्टी ने दिन की ऊंचाई से 250 अंकों से ज्यादा की तेजी गंवाई. निफ्टी 10,710.15 के स्तर तक पहुंच गया था. लेकिन, अंत में फिसलकर 10453 पर बंद हुआ.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मिडकैप-स्मॉलकैप की जमकर पिटाई
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों की भी जमकर पिटाई हुई. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2.25 फीसदी की गिरावट के साथ 14,214 के स्तर पर बंद हुआ. हालांकि, कारोबार के दौरान बीएसई मिडकैप इंडेक्स 14,708 तक पहुंचा था, लेकिन ऊपरी स्तरों से करीब 500 प्वॉइंट टूट गया. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स भी 2.38 फीसदी की कमजोरी के साथ 16,775 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स ने भी आज 17,387 का स्तर छुआ था. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 2.2 फीसदी टूटकर 14,271 के स्तर पर बंद हुआ.
बैंकिंग-ऑटो शेयरों में गिरावट
बैंकिंग, ऑटो, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली से बाजार पर दबाव देखने को मिला है. बैंक निफ्टी 1.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ 25,189 के स्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान बैंक निफ्टी 25,915 तक पहुंचा था.
दिग्गजों की भी पिटाई
दिग्गज शेयरों में इंडियाबुल्स हाउसिंग, बजाज फाइनेंस, यस बैंक, अदानी पोर्ट्स, BPCL, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील 13.1-3.4 फीसदी तक गिरकर बंद हुए. वहीं, HCL टेक, इंफोसिस, ITC, विप्रो, कोल इंडिया, इंफोसिस और HUL में 2.1-1.1 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
05:06 PM IST