रुपये की मजबूती से झूमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 350 अंक उछला, निफ्टी ने लगाया शतक
वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेत और एशियाई बाजारों में हो रहे मिलेजुले कारोबार से भारतीय बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला है.
दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है. (फाइल फोटो)
दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है. (फाइल फोटो)
वैश्विक बाजारों से मिले सकारात्मक संकेत और एशियाई बाजारों में हो रहे मिलेजुले कारोबार से भारतीय बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला है. रुपए की मजबूती से भी शुक्रवार को शेयर बाजार की अच्छी ओपनिंग रही. सेंसेक्स करीब 100 अंक बढ़कर खुला. हालांकि, खुलने के बाद बाजार और तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स करीब 350 अंक का उछला है वहीं, निफ्टी 100 अंक ऊपर है.
अमेरिकी बाजार में आई तेजी
डाओ ने कल के कारोबार में शानदार रिकवरी दिखाई और 260 अंक चढ़कर बंद होने में कामयाब रहा. कच्चे तेल में कल 4.5 फीसदी की जोरदार गिरावट देखने को मिली है और ब्रेंट फिसलकर 52 डॉलर के करीब आ गया है. इन ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय बाजारों में आज बढ़त देखने को मिल रही है.
सेंसेक्स 350 अंक चढ़ा
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 343 अंक यानि 0.96 फीसदी की बढ़त के साथ 36150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 100 अंक यानि 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 10880 पर कारोबार कर रहा है.
TRENDING NOW
दिग्गजों के साथ मिडकैप में भी जोश
दिग्गज शेयरों के साथ ही आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी की बढ़त के साथ 15290 के स्तर के ऊपर नजर आ रहा है. वहीं, बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.54 फीसदी की बढ़त के साथ 14560 के स्तर पर नजर आ रहा है.
FMCG को छोड़ सभी सेक्टर हरे निशान में
आज के कारोबार में ऑयल एंड गैस शेयरों में भी अच्छी खरीदारी दिख रही है. बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.76 फीसदी की बढ़त के साथ करोबर कर रहा है. बैंकिंग शेयरों में आज खरीदारी का माहौल है, जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.81 फीसदी की बढ़त के साथ 27095 के स्तर पर नजर आ रहा है. निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.8 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 0.4 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.6 फीसदी, पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.6 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 0.8 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स में 0.9 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है. हालांकि, FMCG शेयरों में सुस्ती नजर आ रही है.
निफ्टी के टॉप गेनर
निफ्टी 50 की बात करें तो 2.25 फीसदी की बढ़त के साथ टाइटन टॉप गेनर बना हुआ है. वहीं, यूपीएल में 2.10 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 2 फीसदी, यस बैंक में 1.94 फीसदी और सन फार्मा ने 1.90 फीसदी की मजबूती बनी हुई है.
30 पैसे मजबूत होकर खुला रुपया
रुपया शुक्रवार को 30 पैसे मजबूत होकर 70.05 प्रति डॉलर के भाव पर खुला. क्रूड में नरमी और डॉलर की डिमांड में कमी आने से रुपए को सपोर्ट मिला है. एक्सपोर्टर्स और बैंकों द्वारा डॉलर की बिकवाली से भी रुपए को मजबूती मिली है.
10:39 AM IST