शेयर बाजार में सपाट कारोबार, सेंसेक्स-निफ्टी सुस्त, स्मॉलकैप शेयरों में तेजी
पिछले हफ्ते की भारी उठापटक के बाद इस हफ्ते बाजार की शुरुआत सपाट हुई है. सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी में सपाट कारोबार हो रहा है.
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का माहौल है.
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का माहौल है.
पिछले हफ्ते की भारी उठापटक के बाद इस हफ्ते बाजार की शुरुआत सपाट हुई है. सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी में सपाट कारोबार हो रहा है. हालांकि, शुरुआत में बाजार ने अच्छी तेजी दिखाई थी, लेकिन चंद मिनटों में ही बढ़त को गंवा दिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 35,000 के पार निकला था, निफ्टी भी 10,524.6 तक पहुंचा था, लेकिन अब सेंसेक्स 35000 के नीचे फिसल गया है. वहीं, निफ्टी 10,450 के पास नजर आ रहा है. फिलहाल, सेंसेक्स 47 अंक यानि 0.15 फीसदी गिरकर 34,687 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 19 अंक यानि 0.2 फीसदी की गिरावट के साथ 10,454 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
मिडकैप-स्मॉलकैप में खरीदारी
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी का माहौल है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी तक चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में करीब 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक मजबूत हुआ है. हालांकि, बैंक निफ्टी 0.9 फीसदी गिरकर 25,177 के स्तर पर आ गया है.
दिग्गजों में दबाव
कारोबार के दौरान बैंकिंग, मेटल, ऑटो, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में बिकवाली का दबाव है. हालांकि, आईटी शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है. दिग्गज शेयरों में ONGC, TCS, ITC, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और यस बैंक में 1.8-0.9 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है. वहीं, HPCL, HUL, आयशर मोटर्स, ICICI बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एक्सिस बैंक और एशियन पेंट्स में 3.3-1.1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयर चढ़े
मिडकैप शेयरों में नैटको फार्मा, अदानी पावर, सेंट्रल बैंक और टाटा पावर 4.3-1.8 फीसदी तक मजबूत हुए हैं. हालांकि, राजेश एक्सपोर्ट्स, सीजी कंज्यूमर, रैमको सीमेंट और व्हर्लपूल में 1.9-1 फीसदी तक की गिरावट है. स्मॉलकैप शेयरों में कैपिटल ट्रस्ट, इंडो टेक, न्यूट्राप्लस, डालमिया शुगर और प्राज इंडस्ट्रीज 13.1-6.8 फीसदी तक चढ़े हैं. हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में आशापुरा इंटीमेंट, मोनेट इस्पात, एरो ग्रीनटेक, बॉम्बे डाईंग और दीवान हाउसिंग 5-3.3 फीसदी तक टूटे हैं.
09:54 AM IST