अगले हफ्ते NHPC, BHEL जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे; जानें किन फैक्टर्स का बाजार पर होगा असर
Share Market Outlook: अगले हफ्ते महंगाई, IIP के आंकड़े आएंगे जो बाजार के लिए महत्वपूर्ण होगा. इसके अलावा NHPC, BHEL जैसी कंपनियों के नतीजे भी आएंगे.
Share Market Outlook: स्थानीय शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा वैश्विक रुख से तय होगी. इसके अलावा बाजार भागीदार विदेशी निवेशकों की गतिविधियों पर भी निगाह रखेंगे. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. विश्लेषकों ने कहा कि कंपनियों के तिमाही नतीजों का सत्र अब आखिरी चरण में है. ऐसे में बाजार में शेयर विशेष गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी.
IIP, इंफ्लेशन का डेटा महत्वपूर्ण होगा
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के शोध प्रमुख संतोष मीणा ने कहा, ‘‘इस सप्ताह घरेलू और वैश्विक दोनों मोर्चों पर वृहद आर्थिक आंकड़े आने हैं. औद्योगिक उत्पादन (IIP) और खुदरा महंगाई के आंकड़े 12 फरवरी को जारी होंगे. वहीं थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई के आंकड़े 14 फरवरी को आएंगे. अमेरिका के खुदरा महंगाई के आंकड़े 13 फरवरी तथा खुदरा बिक्री के आंकड़े 15 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.’’
NHPC, BHEL जैसी कंपनियों के आएंगे नतीजे
मीणा ने कहा कि इन आंकड़ों के बीच अमेरिका में बॉन्ड प्रतिफल तथा डॉलर सूचकांक में उतार-चढ़ाव पर सभी की नजर रहेगी. इसके अलावा कच्चे तेल की कीमतें और संस्थागत निवेशकों का प्रवाह भी बाजार की दृष्टि से महत्वपूर्ण रहेगा. सप्ताह के दौरान एनएचपीसी, सेल, बीएचईएल, हिंदुस्तान कॉपर, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अन्य कंपनियां अपने दिसंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा करेंगी.
FII, DII के एक्शन का होगा असर
TRENDING NOW
मास्टर कैपिटल सर्विसेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंदर सिंह नंदा ने कहा, ‘‘इस सप्ताह बाजार की दिशा वैश्विक और घरेलू आर्थिक आंकड़ों, एफआईआई (विदेशी संस्थागत निवेशक), डीआईआई (घरेलू संस्थागत निवेशक) के निवेश के रुख, कच्चे तेल के भंडार, कंपनियों के तिमाही नतीजों, डॉलर के मुकाबले रुपए की चाल और वैश्विक बाजार के रुझान से तय होगी.’’ नंदा ने कहा कि इसके अलावा घरेलू आर्थिक आंकड़े भी महत्वपूर्ण रहेंगे. सप्ताह के दौरान महंगाई और औद्योगिक उत्पादन के आंकड़े आने हैं.
बाजार में सतर्कता दिख सकती है
पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 490.14 अंक या 0.67 फीसदी टूट गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 71.3 अंक या 0.32 फीसदी की गिरावट आई. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि वृहद आर्थिक आंकड़ों और तीसरी तिमाही के नतीजों के आखिरी चरण के बीच निकट भविष्य में बाजार में सतर्कता का रुख रहेगा.’’ जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘अमेरिका, ब्रिटेन और भारत में महंगाई के आंकड़े जारी होने से पहले बाजार में सतर्कता का रुख रहेगा.’’
03:34 PM IST