10 साल की सबसे बड़ी तेजी: Sensex करीब 2200 प्वाइंट ऊपर, Nifty भी 650 प्वाइंट चढ़ा
कॉरपोरेट इंडिया को 1.5 लाख करोड़ रुपए के पैकेज के बाद शेयर बाजार में जान लौट आई है. वित्त मंत्री के ऐलान से बाजार खुश हुआ है.
कॉरपोरेट टैक्स और इक्विटी कैपिटल गेन्स पर सरचार्ज हटाने की घोषणाओं के बाद बाजार को पंख लग गए है
कॉरपोरेट टैक्स और इक्विटी कैपिटल गेन्स पर सरचार्ज हटाने की घोषणाओं के बाद बाजार को पंख लग गए है
02:00 PM
बाजार में 10 साल की सबसे बड़ी इंट्रा-डे तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स करीब 2200 प्वाइंट ऊपर नजर आ रहा है. वहीं, निफ्टी भी 650 अंक चढ़कर कारोबार कर रहा है. बाजार की यह 10 साल का सबसे बड़ी एक दिनी तेजी है. बैंक निफ्टी में भी आज सबसे बड़ी तेजी देखने को मिल रही है. इंट्रा-डे में बैंक निफ्टी 29,000 के पार चला गया है.
1:45 PM
शेयरों में भारी उछाल के कारण बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 5,50,625.11 करोड़ रुपए बढ़कर 1,44,19,378.17 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.
1:30 PM
कॉरपोरेट इंडिया को 1.5 लाख करोड़ रुपए के पैकेज के बाद शेयर बाजार में जान लौट आई है. वित्त मंत्री के ऐलान से बाजार खुश हुआ है. इस वक्त सेंसेक्स में करीब 2200 अंक की तेजी देखने को मिली. वहीं, निफ्टी भी 650 अंक से ज्यादा तेजी के साथ 11350 के पार निकल गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सेंसेक्स के सभी 30 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. 20 मई के बाद पहली बार बाजार में सबसे बड़ी तेजी आई है. 2019 लोकसभा एक्जिट पोल के बाद बाजार में इतनी बड़ी तेजी देखने को मिली थी.
क्यों आई है तेजी
दरअसल, कॉरपोरेट के लिए टैक्स छूट और मैट खत्म होने से कंपनियों के मुनाफे पर बड़ा असर होगा. इसीलिए शेयर बाजार में तेजी आई है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक सेंसेक्स, निफ्टी में यह तेजी बनी रह सकती है.
वित्त मंत्री #NiramalaSitharaman के बुस्टर डोज का शेयर बाजार पर दिखा असर, #Nifty 450 और #Sensex करीब 1500 अंकों की तेजी @AnilSinghvi_ @SwatiKJain pic.twitter.com/K90rqwEuP7
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 20, 2019
2200 प्वाइंट चढ़ा सेंसेक्स
कॉरपोरेट टैक्स और इक्विटी कैपिटल गेन्स पर सरचार्ज हटाने की घोषणाओं के बाद बाजार को पंख लग गए हैं. सेंसेक्स करीब 2200 अंक की बढ़त के साथ 38300 के करीब पहुंच गया है.
वेदांता चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने ज़ी बिज़नेस से एक्सक्लूसिव बातचीत में बताया इकोनॉमी के लिए कितना बड़ा बूस्टर है कॉरपोरेट इंडिया को पैकेज, देखिए यहां
कॉर्पोरेट इंडिया और देश की इकोनॉमी के लिए कितना बड़ा बूस्टर है FM का ऐलान जानिए वेदांता के चेयरमैन अनिल अग्रवाल से#CorporateTax @AnilSinghviZEE @AnilAgarwal_Ved pic.twitter.com/mdpapCyF58
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 20, 2019
वहीं, निफ्टी करीब 500 अंक की बढ़त के साथ 11200 के ऊपर नजर आ रहा है. निफ्टी के 50 में से 49 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, बैंक निफ्टी के 12 में से 11 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है.
बाजार की तेजी और कॉरपोरेट इंडिया को राहत पर HDFC के वाइस चेयरमैन और एमडी केकी मिस्त्री की राय यहां जानिए
FM के ऐलानों का कॉर्पोरेट इंडिया पर क्या असर रहेगा समझिए HDFC के VC & MD केकी मिस्त्री से..#CorporateTax #NirmalaSitharaman pic.twitter.com/J6ADDTSJsZ
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 20, 2019
कहां आई है तेजी
बैंकिंग, ऑटो समेत लगभग सभी सेक्टर्स में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. बैंक निफ्टी में भी 1700 अंकों से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. बैंक निफ्टी 28 हजार के पार कारोबार कर रहा है.
बाजार के लिए FM के बड़े ऐलानों पर बसंत माहेश्वरी वेल्थ एडवाइजर LLP के को-फाउंडर & पार्टनर बसंत माहेश्वरी की राय.
बाजार के लिए FM के बड़े ऐलानों पर जानिए क्या है बसंत माहेश्वरी वेल्थ एडवाइजर LLP के को-फाउंडर & पार्टनर बसंत माहेश्वरी की राय..#NirmalaSitharaman @AnilSinghviZEE @BMTheEquityDesk pic.twitter.com/QUk3fAM8D7
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 20, 2019
रुपये में एक दिन सबसे बड़ी तेजी
वित्त मंत्री के ऐलानों के बाद बाजार में तेजी के साथ रुपये में भी जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है. डॉलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे ऊपर 70.89 पर कारोबार कर रहा है. कॉरपोरेट इंडिया को 1.5 लाख करोड़ रुपए के राहत पैकेज का ऐलान किया. इसके बाद से ही रुपये में तेजी देखने को मिल रही है.
02:41 PM IST