शेयर बाजार में भूचाल, ऊपरी स्तरों से 820 अंक गिरा सेंसेक्स, निफ्टी भी 230 टूटा
सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 820 अंक फिसल गया. वहीं, निफ्टी में भी 230 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. बैंक निफ्टी 750 अंक टूट चुका है.
मेटल इंडेक्स 3 साल के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है. (फोटो: PTI)
मेटल इंडेक्स 3 साल के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है. (फोटो: PTI)
शेयर बाजार में भूचाल आ गया है. मार्केट में लगातार गिरावट गहरा रही है. निवेशक बाजार से दूर भाग रहे हैं. कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार खुला तो काफी अच्छी तेजी के साथ लेकिन चंद मिनटों में बाजार ने पूरी बढ़त गंवा दी. सेंसेक्स ऊपरी स्तरों से 820 अंक फिसल गया. वहीं, निफ्टी में भी 230 अंकों की गिरावट देखने को मिली है. बैंक निफ्टी 750 अंक टूट चुका है. मेटल शेयरों में भारी बिकवाली से मेटल इंडेक्स 3 साल के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है.
ग्लोबल चिंताओं के बीच भारतीय शेयर बाजार ने अच्छी शुरुआत की थी. लेकिन, मेटल शेयरों में आई गिरावट से बाजार बुरी तरह टूट गया है. बाजार में मुनाफावसूली हावी है. साथ ही अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव से निवेशक ग्लोबली प्रॉफिट बुकिंग कर रहे हैं. एशियाई बाजारों में कमजोर कारोबार देखने को मिल रहा है.
देखिए बाजार का शुरुआती एक्शन #FirstTrade में @AnilSinghvi_ और बाजार के दिग्गजों के साथ। https://t.co/VGCyXhGU5M
— Zee Business (@ZeeBusiness) August 26, 2019
चीन अमेरिका में ट्रेड वॉर और भड़क गया है. अमेरिका ने भी चीन के उत्पादों पर ड्यूटी बढ़ाने का एलान कर दिया. अमेरिका ने चीन के 250 अरब डॉलर के उत्पादों पर ड्यूटी 25 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी कर दी. इसके साथ ही 300 अरब डॉलर के उत्पादों पर ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 15 फीसदी कर दी. बढ़ी हुई ड्यूटी 1 अक्टूबर से लागू होगी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ये भी कहा कि जरूरत पड़ी तो अमेरिका में इमरजेंसी घोषित कर देंगे. हालांकि, अभी इसकी जरूरत नहीं दिख रही है.
TRENDING NOW
इससे पहले बाजार ने दमदार शुरुआत की थी. सेंसेक्स 516 अंकों की बढ़त के साथ 37217 के स्तर पर खुला था. वहीं, निफ्टी 152 अंकों की तेजी के साथ 10982 के करीब खुला. शुरुआती मिनटों में बाजार में तेजी बढ़ी. अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही थी. सेंसेक्स, 650 अंक तक चढ़ चुका था. लेकिन, अचानक प्रॉफिट बुकिंग और मेटल शेयरों में भारी बिकवाली से बाजार बुरी तरह टूट गया.
फिलहाल सेंसेक्स 8 अंक गिरकर 36709 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी 11 अंक टूटकर 10818.65 पर कारोबार कर रहा है.
10:34 AM IST