Share Market Live Budget 2019: बजट की उम्मीदों से शेयर बाजार गुलजार, निफ्टी 10900 के करीब
छोटे कारोबारियों के लिए बजट में तोहफे की उम्मीद से शेयर बाजार भी छलांग लगा रहा है. दरअसल, वित्त मंत्री LTCG टैक्स को बजट में खत्म कर सकते हैं.
शेयर बाजार ने बजट के दिन मजबूत शुरुआत दी है. (फाइल फोटो)
शेयर बाजार ने बजट के दिन मजबूत शुरुआत दी है. (फाइल फोटो)
छोटे कारोबारियों के लिए बजट में तोहफे की उम्मीद से शेयर बाजार भी छलांग लगा रहा है. दरअसल, वित्त मंत्री LTCG टैक्स को बजट में खत्म कर सकते हैं. ऐसे में बाजार को अपने लिए अच्छे संकेत नजर आ रहे हैं. लोकलुभावन ऐलानों की उम्मीद में शेयर बाजार अच्छी तेजी बनाए हुए है. सेंसेक्स 168 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है. वहीं, निफ्टी में 50 अंकों की तेजी नजर आ रही है. पिछले आधे घंटे में सेंसेक्स में अच्छी तेजी दिखाई दी है. वहीं, निफ्टी 10900 के करीब पहुंचता नजर आ रहा है.
10:00 AM: ऑटो शेयरों में तेजी, बजट के ऐलान से पहले ऑटो शेयरों में तेजी दिख रही है. HERO MOTO CORP के शेयर में करीब 3% की तेजी है. साथ ही आयशर मोटर, TVS मोटर, महींद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 1.53% तक की तेजी देखने को मिल रही है.
9:40 AM: वेदांता में गिरावट बढ़ी, शेयर में 18 फीसदी तक की गिरावट आई. देश की बड़ी स्टील कंपनी वेदांता में आज के कारोबार में बड़ी कमजोरी देखने को मिली है. कंपनी का शेयर अपने दो साल के निचले स्तरों पर है. अभी शेयर 150 के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
9:20 AM: बजट के भाषण से पहले निफ्टी 10850 के अहम लेवल को पार करने में कामयाब रहा है. सेंसेक्स 83 अंक चढ़कर 36340 के स्तर पर खुला. निफ्टी 29.30 अंक ऊपर 10860.30 के स्तर पर खुला.
9:15 AM: बाजार की शुरुआत में 458 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. वहीं, 275 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. वहीं, 34 शेयर ऐसे हैं, जिनमें फ्लैट कारोबार देखने को मिला.
कौन से शेयरों में है तेजी
डाबर, भारती एयरटेल, UPL में शानदार तेजी नजर आ रही है. वहीं, वेदांता में तेज गिरावट देखने को मिली है. शुरुआती कारोबार में वेदांता में 14 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.
9:00 AM: डॉलर के मुकाबले रुपया आज 2 पैसे की कमजोरी के साथ 71.10/$ के स्तर पर खुला. हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपया गुरुवार को 8 पैसे बढ़कर 71.08 के स्तर पर बंद हुआ था.
10:17 AM IST