SENSEX में 7वें सत्र में गिरावट जारी, निफ्टी भी लुढ़का
घरेलू शेयर बाजार (Share Market) पर लगातार 7वें दिन शुक्रवार को गिरावट जारी रही. हालांकि शुरुआती कारोबार के दैरान सेंसेक्स और निफ्टी में उतार चढ़ाव देखने को मिला.
सेंसेक्स 46.86 अंकों की गिरावट के साथ 37,784.12 पर बना हुआ था. (Dna)
सेंसेक्स 46.86 अंकों की गिरावट के साथ 37,784.12 पर बना हुआ था. (Dna)
घरेलू शेयर बाजार (Share Market) पर लगातार 7वें दिन शुक्रवार को गिरावट जारी रही. हालांकि शुरुआती कारोबार के दैरान सेंसेक्स और निफ्टी में उतार चढ़ाव देखने को मिला. सुबह 9.34 बजे सेंसेक्स 46.86 अंकों की गिरावट के साथ 37,784.12 पर बना हुआ था. निफ्टी भी 11.95 अंकों की गिरावट के साथ 11,240.20 पर कारोबार कर रहा था.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग से तकरीबन सपाट 37,831.36 पर खुला और 37,888.36 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 37,690.47 रहा.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ 11,247.75 पर खुला और 11,267.75 तक उछला जबकि इसका निचला स्तर 11,210.05 रहा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इससे पहले घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को लगातार छठे सत्र में भी गिरावट का सिलसिला जारी रहा. हालांकि सत्र के आरंभ में बाजार में तेजी का रुझान देखने को मिला जिससे प्रमुख संवेदी सूचकांकों में जबरदस्त उछाल आया, लेकिन यह तेजी ज्यादा देर नहीं टिक पाई.
पूरे सत्र के दौरान उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा और आखिर में सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले करीब 16.67 अंकों की गिरावट के साथ 37,830.98 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 19.15 अंक फिसल कर 11,252.15 पर रहा.
जुलाई सीरीज के डेरिवेटिव्स अनुबंधों की एक्सपायरी को लेकर शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. देश की प्रमुख ऑटो कंपनी टाटा मोटर्स के चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजें जारी होने से पहले कंपनी के शेयरों में मंदी का रुझान रहा. बीएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर में 4.56 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स हालांकि कारोबार के आरंभ में मजबूती के साथ 37,935.02 पर खुला और 38,169.87 तक उछला, लेकिन सत्र के आखिर में सेंसेक्स 16.67 अंकों यानी 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 37,830.98 पर बंद हुआ जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 37,775.51 रहा. पिछले सत्र में सेंसेक्स 37,847.65 पर बंद हुआ था.
10:51 AM IST