शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स-निफ्टी नई ऊंचाई पर बंद, बैंकिंग शेयर चढ़े
शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी देखने को मिली. नतीजा यह रहा कि बाजार अपनी नई ऊंचाई पर बंद हुआ.
बैंकिंग शेयरों में जोरदार उछाल से बाजार को नई ऊंचाई मिली. (फोटो: PTI)
बैंकिंग शेयरों में जोरदार उछाल से बाजार को नई ऊंचाई मिली. (फोटो: PTI)
शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी देखने को मिली. नतीजा यह रहा कि बाजार अपनी नई ऊंचाई पर बंद हुआ. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने रिकॉर्ड ऊंचाई को छूआ. पिछले 9 सत्र के बाद बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया है. सेंसेक्स 370 प्वाइंट चढ़कर 39275.64 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी ने भी रिकॉर्ड तेजी दिखाते हुए 97 अंक ऊपर क्लोजिंग दी. निफ्टी 11787 के स्तर पर बंद हुआ. बैंकिंग शेयरों में जोरदार उछाल से बैंक निफ्टी में भी तेजी देखने को मिली.
वहीं, बाजार की तेजी में मिडकैप शेयरों में हल्की गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स सपाट 15520 के करीब बंद हुआ. स्मॉलकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ 15170 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा. तेल और गैस शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिली. बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.9 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ.
पीएसयू बैंकों में गिरावट
बाजार की तेजी एक सेक्टर ने सबसे खराब प्रदर्शन किया. पीएसयू बैंक आज लाल निशान में बंद हुए. पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.21 फीसदी गिरकर 3282 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, प्राइवेट बैंकों में आज जोरदार खरीदारी देखने को मिली. निफ्टी का प्राइवेट बैंक इंडेक्स 1.7 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
जी बिजनेस LIVE TV देखें
इन शेयरों में दिखी तेजी
बाजार में आज कारोबार के दौरान ऑटो, फाइनेशिंयल सर्विसेस, FMCG, मेटल शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली. निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.8 फीसदी, फाइनेशिंयल सर्विसेस इंडेक्स 1.02 फीसदी, FMCG इंडेक्स 0.6 फीसदी और मेटल इंडेक्स 0.3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए. वहीं, रियल्टी, पीएसयू बैंक और आईटी शेयरों में गिरावट का रुख रहा. निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 1 फीसदी और आईटी इंडेक्स 0.2 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ.
05:14 PM IST