1100 अंकों से अधिक की गिरावट के बाद सुधरा सेंसेक्स, निफ्टी
औंधे मुंह गिरने के कुछ ही मिनट के अंदर सेंसेक्स करीब 900 अंक उबर गया.
गिरावट के बाद संभले सेंसेक्स और निफ्टी
गिरावट के बाद संभले सेंसेक्स और निफ्टी
नई दिल्ली : भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को कारोबार के दौरान 1.09 मिनट पर हाहाकार मच गया. सेंसेक्स में 1100 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखी गई. हालांकि, खबर लिखे जाते समय सेंसेक्स 36913 अंकों पर कारोबार कर रहा था गिरावट के दौरान इसने 35993.64 अंकों का स्तर छुआ था. लेकिन औंधे मुंह गिरने के कुछ ही मिनट के अंदर सेंसेक्स करीब 900 अंक उबर गया. सेंसेक्स 36,949.83 अंक पर था जो पिछले बंद के मुकाबले 171.39 अंक यानी 0.46 प्रतिशत नीचे था. खबर लिखे जाते समय निफ्टी 11031 अंकों पर कारोबार कर रहा थ्ाा।
दरअसल, हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट के कारण बैंकों के साथ-साथ निफ्टी और सेंसेक्स में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. इस दौरान स्वास्थ्य, बैंकिंग, सूचना प्रौद्योगिकी, ऑटो, बिजली, टिकाऊ और रोजमर्रा के उपभोक्ता सामान, धातु, बुनियादी ढांचा विकास और सावर्जनिक क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में जोरदार बिकवाली के दबाव से एक समय इन वर्गों के शेयर सूचकांक 3.65 प्रतिशत तक नीचे आ गए थे.
दीवान हाउसिंग फाइनेंस के शेयरों में में 40.21%, यस बैंक में 23.77%, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस में 18.93% और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 19.95 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. यस बैंक के एमडी और चेयरमैन राणा कपूर को 31 जनवरी 2019 के बाद बैंक का CMD बने रहने की अनुमति भारतीय रिजर्व बैंक से नहीं मिली है, इस वजह से यस बैंक का शेयर को 34 प्रतिशत तक टूट गया।
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
खबर लिखे जाते समय निफ्टी पर 18 कंपनियां बढ़त के साथ जबकि 32 कंपनियां गिरावट के साथ कारोबार कर रही थीं इंडियन ऑयल में 1.82%, हिंडाल्को में 1.19%, आईटीसी में 1.13 फीसदी और बीपीसीएल में 0.90 फीसदी की तेजी देखी जा रही थी.
सुबह में शेयर बाजार था गुलजार
सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच लिवाली होने से शुक्रवार सुबह शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की थी. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 363 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 37,472 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स और निफ्टी 0.5 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. निफ्टी 11,300 के पार निकल गया था.
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में था खरीदारी का माहौल
सुबह के कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी नजर आ रही थी. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक उछला था, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक चढ़ा है.
03:06 PM IST