सेंसेक्स में 200 अंक की भारी गिरावट, निफ्टी 70 अंक लुढ़का
विदेशी बाजार से मिले मजबूत संकेतों से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत तेजी के साथ हुई मगर जल्द ही गिरावट आ गई. सत्र के शुरुआती घंटे के कारोबार के दौरान सेंसेक्स (Sensex) 200 अंकों से ज्यादा लुढ़का.
निफ्टी (Nifty) में 70 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. (DNA)
निफ्टी (Nifty) में 70 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. (DNA)
विदेशी बाजार से मिले मजबूत संकेतों से शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार (Share Market) की शुरुआत तेजी के साथ हुई मगर जल्द ही गिरावट आ गई. सत्र के शुरुआती घंटे के कारोबार के दौरान सेंसेक्स (Sensex) 200 अंकों से ज्यादा लुढ़का. निफ्टी (Nifty) में 70 अंकों की गिरावट दर्ज की गई.
इससे पहले सेंसेक्स जबरदस्त उछाल के साथ 39,000 के ऊपर खुला और निफ्टी की भी शुरुआत मजबूती के साथ 11,600 के ऊपर हुई. सुबह 9.56 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 176.37 अंकों यानी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 38,721.09 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी 58.35 अंकों यानी 0.50 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,538.55 पर बना हुआ था.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र की क्लोजिंग से 161.27 अंकों यानी 0.41 फीसदी की तेजी के साथ 39,058.73 पर खुला मगर उसके बाद कारोबारी रुझान कमजोर होने के कारण सूचकांक फिसल गया. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,673.07 रहा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 31.05 अंकों की तेजी के साथ 11,627.95 पर खुला और 11,640.35 तक उछला लेकिन बाद में गिरावट आने पर निफ्टी 11,526.60 तक लुढ़का.
विदेशी बाजार से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू बाजार में सत्र की शुरुआत तेजी के साथ हुई. पिछले सत्र में बिकवाली के भारी दबाव में बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी.
11:18 AM IST