पांच राज्यों के एक्जिट पोल से सहमा बाजार, 700 अंकों से अधिक की गिरावट
देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम 11 दिसम्बर को घोषित होंगे. लेकिन इन चुनाव परिणामों में पहले आए एक्जिट पोल में केंद्र शासित बीजेपी की कमजोर स्थिति दिखाए जाने का असर सोमवार को शेयर बाजार पर साफ दिखाई दिया.
शेयर बाजार में भारी गिरावट, रिलाइंस इंडस्ट्रीज सहित कई बड़े शेयरों में गिरावट (फाइल फोटो)
शेयर बाजार में भारी गिरावट, रिलाइंस इंडस्ट्रीज सहित कई बड़े शेयरों में गिरावट (फाइल फोटो)
देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के परिणाम 11 दिसम्बर को घोषित होंगे. लेकिन इन चुनाव परिणामों में पहले आए एक्जिट पोल में केंद्र शासित बीजेपी की कमजोर स्थिति दिखाए जाने का असर सोमवार को शेयर बाजार पर साफ दिखाई दिया. सप्ताह का दिन होने के बाजवूद सेंसेक्स में 713.53 अंकों की गिरावट देखी गई. सेंसेक्स फिसल कर 34959.72 अंकों पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 205.25 अंकों की गिरावट के साथ 10488.45 अंकों पर पहुंच गया. निफ्टी के लिए 10500 स्तर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था. इस स्तर को तोड़ने से माना जा रहा है कि इसमें और गिरावट देखी जा सकती है.
बीजेपी की हार की सभावनों से सहमा बाजार
11 दिसम्बर को वोटों की काउंटिंग शुरू होगी और शाम तक परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे. छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मिजोरम, राजस्थान और तेलंगाना में किसकी सरकार होगी इसकी घोषणा मंगलवार शाम तक कर दी जाएगी. शुक्रवार को आए एग्जिट पोल में कहा गया है कि राजस्थान में बीजेपी के हाथ से सत्ता छिन सकती है और मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में उसका कांग्रेस के साथ करीबी मुकाबला है. इन तीनों के साथ तेलंगाना और मिजोरम में हुए चुनाव के वोटों की गिनती मंगलवार को होगी.
TRENDING NOW
इन शेयरों में बारी गिरावट
कमजोर वैश्विक संकेतों व पांच राज्यों के चुनाव परिणामें को ले कर आए एक्जिट पोल में बीजेपी की कमजोरी से बाजार में ये भारी गिरावट देखी गई. बाजार में सोमवार को जहां 1870 शेयरों में गिरावट देखी गई वहीं 647 शेयरों में मामूली तेजी रही. वहीं 134 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया. इस गिरते बाजार में भी कोल इंडिया, मारुति सूजुकी, ईओसी और बीपीसीएल में तेजी देखी गई. कोटक महिंद्रा बैंक, रिलाइंस इंडस्ट्रीज, इंडिया बुल्स हाउसिंग जैसे शेयरों में भी भारी गिरावट रही.
05:09 PM IST