बढ़त के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स 209 प्वॉइंट ऊपर खुला, निफ्टी 10400 के पार
Stock Market: रुपए में मजबूती और ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों से गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले.
बाजार की मजबूत शुरुआत में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बड़ा रोल रहा.
बाजार की मजबूत शुरुआत में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बड़ा रोल रहा.
शुरुआती कारोबार में बाजार में बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है. सेंसेक्स 209 अंक चढ़कर 34,651 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी की शुरुआत 55 अंक बढ़कर 10,442 के स्तर पर हुई. बाजार की मजबूत शुरुआत में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बड़ा रोल रहा. इन दोनों इंडेक्स में अच्छी खरीदारी देखने मिली है. रियल्टी, मेटल, ऑटो, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी दिख रही है. हालांकि, मजबूत शुरुआत के बाद बाजार ने सारी बढ़त गंवा दी है. सेंसेक्स और निफ्टी में ऊपरी स्तरों से गिरावट देखने को मिल रही है.
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 2 अंक की बढ़त के साथ 34,443 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 6 अंकों की गिरावट के साथ 10,380 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी चढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी मजबूत हुआ है. बैंक निफ्टी सपाट होकर 25,170 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
L&T में 6 फीसदी का उछाल
दिग्गज शेयरों में L&T (5.71%), M&M (1.72%), अडानी पोर्ट्स (1.54%), टाटा मोटर्स (1.43%) की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं. आईटी, फार्मा और पीएसयू बैंक सेक्टर में कमजोरी दिख रही है. इसके अलावा एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, ONGC, मारुति, HDFC बैंक, RIL, SBI, ITC में बढ़त है. वहीं, विप्रो, TCS, इंफोसिस, HUL, HDFC, ICICI बैंक, सन फार्मा, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स में गिरावट देखने को मिली है.
रुपया 8 पैसे की मजबूती के साथ खुला
गुरुवार को रुपए की मजबूत शुरुआत हुई है. डॉलर के मुकाबले रुपया 8 पैसे की मजबूती के साथ 73.87 के स्तर पर खुला. वहीं, बुधवार को रुपए में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. रुपया 29 पैसे गिरकर 73.95 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे गिरकर 73.92 के स्तर पर खुला था.
10:15 AM IST