आरबीआई गवर्नर का शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 629 अंक उछला
रिजर्व बैंक के नए गर्वनर के तौर पर शक्तिकांत के दास की नियुक्ति को शेयर बाजार ने काफी सकारात्मक तौर पर लिया है. बुधवार को सेंसेक्स में 645 अंकों की तेजी देखी गई.
शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल (फाइल फोटो)
शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल (फाइल फोटो)
रिजर्व बैंक के नए गर्वनर के तौर पर शक्तिकांत के दास की नियुक्ति को शेयर बाजार ने काफी सकारात्मक तौर पर लिया है. यही कारण रहा कि पांचों राज्यों में कांग्रेस के बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद सेंसेक्स बुधवार को लगभग 629 अंकों की तेजी के साथ 35779.07 अंकों पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 188 अंकों की मजबूती के साथ 10737 अंकों पर पहुंच गया. सुबह से ही बाजार में काफी सकारात्मक रुझान देखा गया. लगभग 1882 शेयरों में जहां मजबूती देखी गई वहीं 645 शेयरों में गिरावट रही. वहीं 139 शेयरों में कोई बदलाव नहीं रहा. बाजार में आखिरी घंटे में अच्छी खरीददारी देखी गई. विशेष तौर पर मेटल, बैंक, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि क्षेत्रों में अच्छी खरीददारी रही.
इन शेयरों में हुआ सबसे अधिक कारोबार
बाजार में तेजी के साथ ही रिलायंस इंडस्ट्रीज में जहां 1.08 फीसदी की मजबूती देखी गई वहीं यस बैंक में 4.92 फीसदी की तेजी रही. ज्यादातर बैंकिंग शेयरों में तेजी दर्ज की गई. उदाहरण के तौर पर आईसीआईसीआई बैंक में 2.09 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक में 1.51 फीसदी, इंडियाबुल्स में 5.97 फीसदी, एचडीएफसी बैंक में 1.25 फीसदी व एक्सिस बैंक में 2.60 फीसदी की तेजी रही. बाजाज फाइनेंस में 2.77 अंकों की तेजी देखी गई. बाजार में तेजी के बावजूद भी डॉक्टर रेड्डीज लेब्रोरेट्री और भारती इंफ्राटेल जैसे शेयरों में लोगों को काफी नुकसान हुआ.
सोमवार को 700 अंक लुढ़का था बाजार
11 दिसम्बर शाम तक पांचो राज्यों में हुए चुनाव घोषित होंगे. लेकिन इन चुनाव परिणामों में पहले आए एक्जिट पोल में केंद्र शासित बीजेपी की कमजोर स्थिति दिखाए जाने का असर सोमवार को शेयर बाजार पर साफ दिखाई दिया. सप्ताह का दिन होने के बाजवूद सेंसेक्स में 713.53 अंकों की गिरावट देखी गई. सेंसेक्स फिसल कर 34959.72 अंकों पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 205.25 अंकों की गिरावट के साथ 10488.45 अंकों पर पहुंच गया. निफ्टी के लिए 10500 स्तर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था. इस स्तर को तोड़ने से माना जा रहा है कि इसमें और गिरावट देखी जा सकती है.
04:56 PM IST