शेयर बाज़ार में जारी है तबाही, आज सेंसेक्स 400 प्वॉइंट लुढ़का, निफ्टी भी धड़ाम
Sensex : मार्केट एक्सपर्ट ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव को लेकर शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट आई. हालांकि भारतीय शेयर बाजार में बाद में थोड़ी रिकवरी आई.
अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड रिलेशन में फिर खटास आ जाने से एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट देखी जा रही है. (रॉयटर्स)
अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड रिलेशन में फिर खटास आ जाने से एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट देखी जा रही है. (रॉयटर्स)
कमजोर विदेशी संकेतों और घरेलू कारणों से घरेलू स्टॉक मार्केट में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट का सिलसिला जारी रहा. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंकों से ज्यादा का गोता लगाते हुए 36,607 तक गिर गया. निफ्टी भी 130 अंक लुढ़ककर 10,848.95 पर आ गया. अमेरिका और चीन के बीच कारोबारी रिश्तों में फिर खटास आ जाने से एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट देखी जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर चीनी सामानों के आयात पर नया टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है.
मार्केट एक्सपर्ट ने बताया कि अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते कारोबारी तनाव को लेकर शेयर बाजारों में शुक्रवार को गिरावट आई. हालांकि भारतीय शेयर बाजार में बाद में थोड़ी रिकवरी आई. सुबह करीब 11:17 बजे सेंसेक्स 295.57 अंकों यानी 0.80 फीसदी की गिरावट के साथ 36,722.75 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी 94.85 अंकों यानी 0.86 फीसदी की गिरावट के साथ 10,885.15 पर कारोबार कर रहा था.
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के शुरू में 98.21 अंकों की कमजोरी के साथ 37,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के नीचे 36,920.11 पर खुला और कारोबार के दौरान 410 अंक लुढ़क कर 36,607.41 पर आ गया. पिछले सत्र में सेंसेक्स 37,018.32 पर बंद हुआ था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
(रॉयटर्स)
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक निफ्टी भी करीब 50 अंकों की कमजोरी के साथ 10,930.30 पर खुला और 10,935.35 तक उछला, लेकिन जल्द ही 131 अंकों का गोता लगाते हुए 10,848.95 पर आ गया. पिछले सत्र में निफ्टी 10,980 पर बंद हुआ था.