लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 115 अंक चढ़ा, निफ्टी 12,260 पर बंद
बाजार लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ है. बीएसई (BSE Sensex) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 115 अंकों की तेजी के साथ 41673 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी इंडेक्स (NSE nifty) भी बाजार में नया रिकॉर्ड बनाकर 12,260 के स्तर पर क्लोज हुआ.
रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ शेयर बाजार. (Image Source: IANS)
रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ शेयर बाजार. (Image Source: IANS)
बाजार लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ है. बीएसई (BSE Sensex) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 115 अंकों की तेजी के साथ 41673 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी इंडेक्स (NSE nifty) भी बाजार में नया रिकॉर्ड बनाकर 12,260 के स्तर पर क्लोज हुआ. दिनभर के कारोबार के बाद निफ्टी बैंक (Bank nifty) 3 अंकों की गिरावट के साथ 32241 के स्तर पर बंद हुआ.
जानिए दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें तो यस बैंक (Yes Bank), टीसीएस (TCS), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), भारती एयरटेल (Bharti airtel) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर्स हरे निशान पर बंद हुए. वहीं, वेदांता (Vedanta), ग्रासिम (Grasim), सनफार्मा (Sun pharma), एचडीएफसी (HDFC), अडानी पोर्ट्स (Adani ports), इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयर्स में बिकवाली हावी रही.
सेक्टोरियल इंडेक्स में रही खरीदारी
सेक्टोरियल इंडेक्स में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला. दिनभर के कारोबार के बैंक निफ्टी और कैपिटल गुड्स सेक्टर लाल निशान पर बंद हुए. वहीं, बीएसई आईटी, टेक, बीएसई मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बीएसई एफएमसीजी, बीएसई हेल्थकेयर, पीएसयू, ऑयल एंड गैस और ऑटो सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
BSE मिडकैप, स्मॉलकैप में आई तेजी
BSE मिडकैप, स्मॉलकैप और CNX मिडकैप इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए. BSE मिडकैप इंडेक्स 24.87 अंकों की तेजी के साथ 14814.16 के स्तर पर बंद हुआ. बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 8.30 अंक की बढ़त के साथ 13395.43 के स्तर पर क्लोज हुआ. वहीं, CNX मिडकैप इंडेक्स, 12.50 अंकों की तेजी के साथ 16905.30 के स्तर पर बंद हुआ.
04:12 PM IST