शेयर बाजार में आई रौनक, Sensex में 193 अंकों के उछाल, 30 अंक चढ़ा निफ्टी
बुधवार को जिन कंपनियों के शेयर में तेजी देखने को मिली उनमें बजाज फाइनेंस (4.36 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (4.21), ज़ील (4.58) VEDL और DRREDDY शामिल हैं.
बुधवार का दिन भले ही पेट्रोल-डीजल के दामों में तेजी का रहा हो, लेकिन शेयर मार्केट से अच्छी खबर आ रही है. बुधवार की सुबह शेयर बाजार अच्छे कारोबार के साथ खुला और सेंसेक्स में 193 अंकों का उछाल देखा गया. इस उछाल के साथ सेंसेक्स 34,493.21 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 30.60 अंकों की बढ़ते लेते हुए 10,331.65 पर पहुंच गया.
बुधवार को जिन कंपनियों के शेयर में तेजी देखने को मिली उनमें बजाज फाइनेंस (4.36 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (4.21), ज़ील (4.58) VEDL और DRREDDY (डॉ. रेड्डीज लैब्रोट्रीज लिमिटेड) शामिल हैं. जिन कंपनियों के शेयरों ने डुबकी लगाई उनमें एशियन पेंट्स, टाइटन, टाटा मोर्टर्स और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम शामिल हैं.
हालांकि मंगलवार को भी शेयर बाजार में शुरूआत के समय में तेजी देखने को मिली थी, लेकिन शाम को बाजार बंद होने पर सेंसेक्स 175 अंक लुढक गया. निफ्टी में 47 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. कल सेंसेक्स 34,299.47 अंकों पर बंद हुआ था और निफ्टी 10301.05 पर जाकर थम गया.
10:06 AM IST