इस हफ्ते LIC और TCS के निवेशकों को सबसे ज्यादा फायदा, जानिए कितनी बढ़ी दौलत

इस हफ्ते बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुआ. LIC और TCS के निवेशकों को सबसे ज्यादा फायदा हुआ. जानिए इनका मार्केट कैप कितना बढ़ा.
इस हफ्ते LIC और TCS के निवेशकों को सबसे ज्यादा फायदा, जानिए कितनी बढ़ी दौलत

सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 2,10,330.26 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ. सबसे अधिक लाभ में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) रहीं. पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 85.31 अंक या 0.10 फीसदी के लाभ में रहा. सेंसेक्स शुक्रवार को 81,587.76 के अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था.

TCS का मार्केट कैप 42640 करोड़ रुपए बढ़ा

समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 42,639.16 करोड़ रुपए बढ़कर 15,56,772.61 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. एलआईसी का बाजार पूंजीकरण 36,748.23 करोड़ रुपए बढ़कर 7,01,695.24 करोड़ रुपए हो गया. इन्फोसिस की बाजार हैसियत 33,569.16 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 7,44,396.43 करोड़ रुपए पर पहुंच गई. वहीं भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का बाजार पूंजीकरण 26,372.23 करोड़ रुपए बढ़कर 7,93,576.49 करोड़ रुपए हो गया.

Add Zee Business as a Preferred Source

HUL का मार्केट कैप 24495 करोड़ रुपए बढ़ा

हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 24,494.49 करोड़ रुपए बढ़कर 6,40,651.30 करोड़ रुपए पर और आईटीसी का 19,420.52 करोड़ रुपए के उछाल के साथ 5,92,679.30 करोड़ रुपए पर पहुंच गया. भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 16,223.03 करोड़ रुपए बढ़कर 8,31,928.39 करोड़ रुपए रहा. आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 10,863.44 करोड़ रुपए बढ़कर 8,78,531.60 करोड़ रुपए पर पहुंच गया.

Reliance का मार्केट कैप 56799 करोड़ रुपए घटा

इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन 56,799.01 करोड़ रुपए घटकर 21,03,829.74 करोड़ रुपए रह गया. एचडीएफसी बैंक की बाजार हैसियत 13,124.01 करोड़ रुपए घटकर 12,22,701.34 करोड़ रुपए रह गई. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक, इन्फोसिस, एलआईसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा.

RECOMMENDED