विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के निवेश वाली इस कंपनी को लगा झटका, सेबी ने IPO की अर्जी की प्रोसेसिंग रोकी
Go Digit के आईपीओ को लेकर जमा दस्तावेज के अनुसार, कंपनी आईपीओ के तहत 1,250 करोड़ रुपये के ताजा इक्विटी शेयर जारी करेगी और प्रवर्तक तथा मौजूदा शेयरधारक 10.94 करोड़ इक्विटी शेयर बिक्री पेशकश के लिये रखेंगे.
Go Digit Insurance IPO: कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी (Sebi) ने कनाडा के फेयरफैक्स ग्रुप के समर्थन वाली गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लि. के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के प्रस्ताव को ‘निलंबित’ रखा है. हालांकि, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं कहा है. गो डिजिट (Go Digit) ने 17 अगस्त को पूंजी बाजार नियामक के पास आईपीओ के लिये दस्तावेज जमा किये थे. कंपनी में निवेश करने वालों में क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा शामिल हैं.
Go Digit के आईपीओ को लेकर जमा दस्तावेज के अनुसार, कंपनी आईपीओ के तहत 1,250 करोड़ रुपये के ताजा इक्विटी शेयर जारी करेगी और प्रवर्तक तथा मौजूदा शेयरधारक 10.94 करोड़ इक्विटी शेयर बिक्री पेशकश के लिये रखेंगे.
IPO से जुटाई रकम का इस्तेमाल
कंपनी आईपीओ के तहत जारी नए इक्विटी शेयर के जरिये जुटायी गयी राशि का उपयोग पूंजी आधार बनाने, सामान्य कंपनी उद्देश्यों एवं अन्य कार्यों के लिये करेगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
#BreakingNews |
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 19, 2022
🔸#SEBI ने गो डिजिट इंश्योरेंस के IPO की अर्जी की प्रोसेसिंग रोकी
🔸आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी के #IPO को SEBI ने मंजूरी दी
🔸बीबा फैशंस के IPO की मंजूरी की दुविधा खत्म, SEBI अब IPO की प्रोसेसिंग को आगे बढ़ाएगी@SEBI_India pic.twitter.com/ZeSD66V2Ge
सेबी की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार, नियामक ने कारणों का खुलासा किये बिना Go Digit के आईपीओ के संदर्भ में अपनी टिप्पणियों को ‘निलंबित’ रखा है. कंपनी ऑटो इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, मरीन इंश्योरेंस, एसेट इंश्योरेंस समेत अन्य बीमा उत्पाद उपलब्ध कराती है.
इसके अलावा, सेबी ने आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी के आईपीओ को मंजूरी दी. बीबा फैशंस के IPO की मंजूरी की दुविधा खत्म हो गई. सेबी अब आईपीओ की प्रोसेसिंग आगे बढ़ाएगी.
07:16 AM IST