Sebi चीफ ने निवेशकों को दी सलाह, बाजार की अटकलों के आधार पर न करें निवेश, वरना डूब जाएगा पैसा
माधबी पुरी बुच ने कहा, बाजार की अटकलों के आधार पर निवेश न करें और केवल सेबी के पास रजिस्टर्ड इंटरमीडिएट्स के जरिए ही कारोबार करें.
Sebi: भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (Sebi) की प्रमुख माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) ने निवेशकों को सावधान रहने और निवेश करने से पहले पर्याप्त सतर्कता बरतने की सलाह दी है. उन्होंने निवेशकों को सलाह देते हुए कहा कि वे बाजार की अटकलों के आधार पर निवेश न करें और केवल सेबी के पास रजिस्टर्ड इंटरमीडिएट्स के जरिए ही कारोबार करें.
फाइनेंशियल गोल्स के आधार पर चुने प्रोडक्ट
उन्होंने सोमवार को कहा कि निवेशकों को अपनी फाइनेंशियल प्लानिंग(Financial Planning) बनानी चाहिए और अपने वित्तीय लक्ष्यों के अनुरूप निवेश के लिए फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स का चयन करना चाहिए.
निवेश के बनाएं ये स्ट्रैटेजी
बुच ने वर्ल्ड इन्वेस्टर वीक (WIW) के अवसर पर सेबी की वेबसाइट पर एक संदेश में कहा, कुछ मूलभूत फंडामेंटल्स जैसे नियमित बचत और एक डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो में निवेश को हमेशा ध्यान में रखा जाना चाहिए.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
WIW दरअसल इंटरनेशनल सिक्योरिटीज कमिशन ऑर्गेनाइजेशन (IOSCO) द्वारा आयोजित किया जाता है और यह 10 से 16 अक्टूबर के बीच चलेगा.
07:12 AM IST