BPCL और SBI समेत इन शेयरों में करें बिकवाली, जानिए किन कारणों से आ सकती है गिरावट
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की है. बगदाद पर हुए हमले का असर बाजार में साफ देखने को मिल रहा है, जिसके चलते ऑयल कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट आई है. इसके साथ ही आज बैंकिंग और मेटल सेक्टर में भी बिकवाली हावी है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने निवेशकों के लिए 20 स्टॉक्स निकाले हैं, जिनमें बिकवाली करने की सलाह दी है.
आज बैंकिंग सेक्टर और मेटल सेक्टर में भी बिकवाली की सलाह है. (Reuters)
आज बैंकिंग सेक्टर और मेटल सेक्टर में भी बिकवाली की सलाह है. (Reuters)
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार ने लाल निशान पर कारोबार की शुरुआत की है. बगदाद पर हुए हमले का असर बाजार में साफ देखने को मिल रहा है, जिसके चलते ऑयल कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट आई है. इसके साथ ही आज बैंकिंग और मेटल सेक्टर में भी बिकवाली हावी है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम ने निवेशकों के लिए 20 स्टॉक्स निकाले हैं, जिनमें बिकवाली करने की सलाह दी है.
ऑयल कंपनियों के शेयरों में करें बिकवाली
आशीष के मुताबिक, कच्चे तेल के दामों में तेजी का असर आज ऑयल कंपनियों के शेयरों में देखने को मिल सकता है. सोमवार को HPCL, BPCL और IOC के शेयरों में बिकवाली करके चलें. इसके अलावा सेलान और टाइटन में खरीदारी करने की सलाह है.
इन शेयरों में करें बिकवाली
कुशल के मुताबिक, क्रूड के दामों में तेजी आने से एशियन पेंट्स (Asian paints) और बर्जर पेंट्स (Berger paints) के शेयरों में गिरावट आ सकती है. इसके अलावा आरबीएल बैंक (RBL Bank) और State Bank of India (SBI) में भी गिरावट आ सकती है. आज बैंकिंग सेक्टर और मेटल सेक्टर में भी बिकवाली की सलाह दी है. वहीं, फोर्स मोटर्स के शेयरों में तेजी देखने को मिल सकती है.
TRENDING NOW
आशीष के शेयर-
1. HPCL - बेचे
टारगेट प्राइस- 225 रुपए
स्टॉप लॉस- 268 रुपए
2. BPCL - बेचे
टारगेट प्राइस- 468 रुपए
स्टॉप लॉस- 490 रुपए
3. IOC- बेचे
टारगेट प्राइस- 122 रुपए
स्टॉपलॉस- 130 रुपए
4. Interglobe Avition - बेचे
टारगेट प्राइस- 1315 रुपए
स्टॉपलॉस- 1375 रुपए
5. Concor - बेचे
टारगेट प्राइस- 558 रुपए
स्टॉपलॉस- 576 रुपए
6. Federal bank - बेचे
टारगेट प्राइस- 89 रुपए
स्टॉपलॉस- 92 रुपए
7. Bank of baroda- बेचे
टारगेट प्राइस- 97 रुपए
स्टॉपलॉस- 102 रुपए
जानिए इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए 20 धमाकेदार कॉल#FastMoney @AnilSinghvi_ @KushalGupta44 @AshishZBiz pic.twitter.com/paU9WbWScS
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 6, 2020
8. Selan - खरीदें
टारगेट प्राइस- 172 रुपए
स्टॉपलॉस- 165 रुपए
9. Titan - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1175 रुपए
स्टॉप लॉस- 1120 रुपए
10. L&T - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1360 रुपए
स्टॉपलॉस- 13278 रुपए
कुशल के शेयर -
1. Asian Paints - बेचे
टारगेट प्राइस- 1697 रुपए
स्टॉप लॉस- 1800 रुपए
2. Berger paints - बेचे
टारगेट प्राइस- 494 रुपए
स्टॉप लॉस- 514 रुपए
3. RBL Bank - बेचे
टारगेट प्राइस- 347 रुपए
स्टॉप लॉस- 360.5 रुपए
4. Tata global - बेचे
टारगेट प्राइस- 310 रुपए
स्टॉप लॉस- 322 रुपए
5. Force motors - खरीदें
टारगेट प्राइस- 1125 रुपए
स्टॉप लॉस- 1084 रुपए
6. bajaj finance - बेचे
टारगेट प्राइस- 4060 रुपए
स्टॉप लॉस- 4220 रुपए
7. SBI - बेचे
टारगेट प्राइस- 323 रुपए
स्टॉप लॉस- 337 रुपए
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
8. Hindalco - बेचे
टारगेट प्राइस- 210 रुपए
स्टॉप लॉस- 218 रुपए
9. JSW Steel - बेचे
टारगेट प्राइस- 264 रुपए
स्टॉप लॉस- 275 रुपए
10. Havells - बेचे
टारगेट प्राइस- 643 रुपए
स्टॉप लॉस- 668 रुपए
10:07 AM IST