SBI, PNB समेत इन शेयरों पर रहेगा बाजार का फोकस, जानिए किस शेयर में करें निवेश
ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के मुताबिक सोमवार को SBI (Stats Bank of india), PNB, Lupin, NMDC, ITC और NBFCs पर फोकस रह सकता है.
SBI (Stats Bank of india), PNB जैसे कई स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन
SBI (Stats Bank of india), PNB जैसे कई स्टॉक्स में दिखेगा एक्शन
पिछले हफ्ते बाजार में सेंसेक्स ने नया रिकॉर्ड कायम किया था. इसके साथ ही कई कंपनियों ने शुक्रवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए था, जिसका असर आज बाजार में देखने को मिल सकता है. इसके साथ ही कई स्टॉक्स ऐसे भी हैं, जिनमें उनसे जुड़ी खबरों का असर देखने को मिल सकता है. इसलिए आज बाजार में खरीदारी से पहले जान लें कि कौन सा स्टॉक आज एक्शन में रह सकता है. ज़ी बिज़नेस की रिसर्च टीम के मुताबिक सोमवार को SBI (Stats Bank of india), PNB, Lupin, NMDC, ITC और NBFCs पर फोकस रह सकता है.
Lupin
विशाखापत्तनम इकाई की जांच पूरी हुई है. इस जांच में Vizag इकाई पर 5 आपत्तियां जारी की गई है, जिसका असर इस शेयर पर देखने को मिल सकता है.
खबरों के दम पर आज इन शेयरों में दिखेगा एक्शन#StockInNews @AnilSinghvi_ @poojat_0211 pic.twitter.com/yX2inHHrzn
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 20, 2020
NBFCs
NBFC को राहत देने के लिए बजट 2020 में TARP लाने की योजना है. इससे कंपनी को नकदी का सहारा मिलेगा. साथ ही एसेट क्वॉलिटी में भी सुधार किया जाएगा. इसलिए NBFC पर नजर बना कर रखें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
NMDC
NMDC ने जनवरी में कंपनी ने दूसरी बार कीमतें बढ़ाई हैं. फाइंस के दाम में कंपनी ने 350 प्रति टन का इजाफा किया है. वहीं, नए दाम 19 जनवरी से लागू हो गए हैं.
SBI, PNB
इसके अलावा बैंक भी आज फोकस में रह सकते हैं. बैंक यूनियन तीन चरणों में हड़ताल करेंगे. पहला चरण 31 जनवरी से दो दिनों के लिए हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है. अगर इस हड़ताल के बाद मांग पूरी नहीं हुई तो 11 मार्च से तीन दिन की हड़ताल की जाएगी. इसके बाद भी मांग पूरी ने होने पर 1 अप्रैल से अनिश्चितकाल तक के हड़ताल पर जाने की घोषणा की है.
ITC
एयरपोर्ट पर लिकर और सिगरेट पर इंपोर्ट ड्यूटी लगाने की योजना बनाई जा रही है. अभी तक इसको बिना ड्यूटी के ही बेचा जा रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
PNC Infra
कंपनी को 639 करोड़ का नेशनल हाइवे का प्रोजेक्ट मिला है, जिसके चलते इस शेयर पर भी आपको फोकस रखना है.
09:08 AM IST