SBI: कमजोर नतीजे के बावजूद भागेगा शेयर, ब्रोकरेज ने दी Buy रेटिंग, निवेशकों को मिल सकता है 25% तक रिटर्न
SBI Share Performance: चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कमजोर नतीजे के बावजूद ब्रोकरेज हाउस SBI के शेयर में निवेश की सलाह दे रहे हैं. ब्रोकरेज शेयर पर बुलिश हैं और टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है.
आय घटने से जून तिमाही में SBI का मुनाफा कम हुआ. (Reuters)
आय घटने से जून तिमाही में SBI का मुनाफा कम हुआ. (Reuters)
SBI Share Performance: देश के सबसे सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) का शेयर सोमवार (8 अगस्त 2022) को 3.13% से ज्यादा टूट गया. एसबीआई का नेट प्रॉफिट 7 फीसदी घटकर 6,068 करोड़ रुपये रहा. आय घटने से बैंक का मुनाफा भी कम हुआ है. चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में कमजोर नतीजे के बावजूद ब्रोकरेज हाउस SBI के शेयर में निवेश की सलाह दे रहे हैं. ब्रोकरेज शेयर पर बुलिश हैं और टारगेट प्राइस भी बढ़ा दिया है. निवेशकों को आगे शेयर में बेहतर रिटर्न मिल सकता है.
कैसे रहे SBI के नतीजे?
SBI का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट 7 फीसदी कम होकर 6,068 करोड़ रुपये रहा. बैंक ने एक साल पहले की अप्रैल-जून तिमाही में उसे 6,504 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. देश के सबसे बड़े बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में उसकी एकल आधार पर आय घटकर 74,998.57 करोड़ रुपये रह गई जो पिछले वर्ष समान तिमाही में 77,347.17 करोड़ रुपये थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पहली तिमाही में बैक का नेट इंट्रेस्ट मार्जिन पहले के 3.15 फीसदी से बढ़कर 3.23 फीसदी हो गया. बैंक का ग्रॉस NPA रेश्यो पिछले वर्ष के 5.32 फीसदी से सुधरकर जून तिमाही में 3.91 फीसदी हो गया. इसी तरह नेट एनपीए भी पिछले वर्ष की जून तिमाही के 1.7 फीसदी से घटकर जून 2022 में 1.02 फीसदी हो गया.
SBI के शेयर पर ब्रोकरेज की राय-
CLSA- Buy
ग्लोबल ब्रोकरेज CLSA ने SBI के शेयर पर अपनी Buy रेटिंग बरकरार रखी है. उसने प्रति शेयर टारगेट प्राइस बढ़ाकर 660 रुपये का किया. शुक्रवार (5 अगस्त 2022) को शेयर 531.05 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से आगे 25 फीसदी तक रिटर्न शेयर में मिल सकता है.
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि बैंक NIM चूक गया है, लेकिन इसमें कुछ सुधार की उम्मीद है. इंक्रीमेंटल मल्टीपल एक्सपेंशन हो सकता है. कम ओपेक्स के कारण लोन ग्रोथ मजबूत है और कोर PPOP को मात दे सकता है. FY23-25 के दौरान c.15.5%-16% के ROE की उम्मीद है.
CITI- Buy
ब्रोकरेज CITI ने एसबीआई शेयर पर Buy रेटिंग बनाए रखी है. उसने शेयर का टारगेट प्राइस 590 रुपये से बढ़ाकर 630 रुपये का किया. शुक्रवार (5 अगस्त 2022) को शेयर 531.05 रुपये पर बंद हुआ था. इस भाव से शेयर में आगे 20 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.
Morgan Stanley- Overweight
मॉर्गन स्टैनली ने SBI पर ओवरवेट की रेटिंग बनाए रखी और प्रति शेयर टारगेट 580 रुपये से बढ़ाकर 620 रुपये का किया.
HSBC- Buy
वहीं, ग्लोबल ब्रोकरेज HSBC ने एसबीआई के शेयर में खरीदारी की सलाह को बरकरार रखी है. उसने शेयर का टारगेट प्राइस 600 रुपये से बढ़ाकर 630 रुपये का किया.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
07:49 PM IST