SBI Card को मिल गई IPO लाने की मंजूरी, 6,000 करोड़ रुपये से अधिक का होगा आकार
SBI Card IPO: इस आईपीओ में एसबीआई कार्ड 130,526,798 शेयरों तक की पेशकश करेगा. इसमें 37,293,371 शेयर एसबीआई की ओर से और 93,233,427 शेयर कार्लाइन समूह Carlyle Group) की ओर से बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे.
एसबीआई कार्ड्स में स्टेट बैंक की 76 प्रतिशत और बाकी हिस्सेदारी कार्लाइल समूह की है. (जी बिजनेस)
एसबीआई कार्ड्स में स्टेट बैंक की 76 प्रतिशत और बाकी हिस्सेदारी कार्लाइल समूह की है. (जी बिजनेस)
SBI Card IPO: देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की क्रेडिट कार्ड (credit card) इकाई एसबीआई कार्ड्स (SBI Cards) और पेमेंट सर्विसेस को भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) की अनुमति मिल गई है. कंपनी ने नवंबर में सेबी के पास नवंबर में इसके लिए आवेदन किया था. सेबी ने 11 फरवरी को कंपनी को इसकी इजाजत दे दी है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एप्लीकेशन के डॉक्यूमेंट्स के अनुसार इस आईपीओ में एसबीआई कार्ड 130,526,798 शेयरों तक की पेशकश करेगा. इसमें 37,293,371 शेयर एसबीआई की ओर से और 93,233,427 शेयर कार्लाइन समूह Carlyle Group) की ओर से बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे.
एसबीआई कार्ड्स में स्टेट बैंक की 76 प्रतिशत और बाकी हिस्सेदारी कार्लाइल समूह की है. बाजार सूत्रों के अनुसार इस आईपीओ का आकार 6,000 करोड़ रुपये से अधिक होने का अनुमान है. SBI Cards भारत की दूसरी बड़ी क्रेडिट कार्ड इश्यूइंग कंपनी है. कंपनी की बाजार हिस्सेदारी भारत में 18 प्रतिशत के आस-पास है. इससे पहले SBI चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा था कि आने वाले कुछ महीनों में SBI Cards IPO लाएगी.
खबरों के मुताबिक, कंपनी 10 रुपये प्रति शेयर के फेस वैल्यू के साथ आईपीओ लाएगी. कंपनी के आईपीओ का आकार 70 करोड़ रुपये से 90 करोड़ रुपये के बीच रहने का अनुमान है. निवेशकों को इस आईपीओ का लंबे समय से इंतजार है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
SBI Card ने 1998 में क्रेडिट कार्ड की दुनिया में कदम रखा था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साल 1999 में एक लाख लोगों ने एसबीआई का कार्ड ले लिया था. कंपनी का हेडक्वार्टर हरियाणा स्थित गुरुग्राम में है. SBI Card की फिलहाल देश के 100 से अधिक शहरों में शाखाएं हैं. कंपनी फिलहाल 90 लाख कार्ड बेस के साथ क्रेडिट कार्ड जारी करने के मामले में दूसरे स्थान पर है.
06:22 PM IST