आ रहा है SBI कार्ड का IPO, एक बार फिर मिलेगा चंद दिनों में मोटी कमाई का मौका
एसबीआई कार्ड का आईपीओ फरवरी के आखिर तक स्टॉक मार्केट में लॉन्च हो जाएगा. इस महीने एसबीआई कार्ड के शेयरों की स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) में लिस्टिंग होगी.
SBI का इस आईपीओ के जरिए 14 फीसदी हिस्सेदारी बेचने और 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने का प्लान है.
SBI का इस आईपीओ के जरिए 14 फीसदी हिस्सेदारी बेचने और 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने का प्लान है.
SBI Alert : बीता साल आईपीओ (IPO) से कमाई करने के लिए शानदार साल साबित हुआ. पब्लिक इश्यू से निवेशकों को चंद दिनों में ही खूब कमाई की थी. आईआरसीटीसी का आईपीओ हो या फिर उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Bank) का पब्लिक इश्यू, ये आईपीओ रिटेल निवेशकों के लिए लॉटरी साबित हुए थे. पिछले साल करीब 15 आईपीओ लॉन्च हुए, इनमें से ज्यादातर ने खूब कमाई कराई.
पिछले साल चंद दिनों में ही आईपीओ से पैसा कमाने से चूक गए निवेशकों के लिए इस साल कई बड़े मौके हाथ लगेंगे. कई नामी कंपनियां अपना पब्लिक इश्यू मार्केट में ला रही हैं. इनमें सरकारी और प्राइवेट कंपनियां शामिल हैं.
इस साल सबसे ज्यादा चर्चा देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक की सहयोगी कंपनी एसबीआई कार्ड के आईपीओ को लेकर है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) जल्द ही SBI Card का आईपीओ लॉन्च करने जा रहा है. एसबीआई इस आईपीओ (SBI Card IPO) के जरिए पूंजी बाजार में उतरना चाहती है. एसबीआई कार्ड का आईपीओ फरवरी के आखिर तक स्टॉक मार्केट में लॉन्च हो जाएगा. इस महीने एसबीआई कार्ड के शेयरों की स्टॉक एक्सचेंज (Stock Exchange) में लिस्टिंग होगी. आईपीओ के बाद SBI Card के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में सूचीबद्ध हो जाएंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कुछ समय पहले SBI कार्ड ने बुक रनिंग लीड मैनेजर्स (BRLM) के लिए अनुरोध का प्रस्ताव जारी किया था. SBI का इस आईपीओ के जरिए 14 फीसदी हिस्सेदारी बेचने (लगभग 13 करोड़ शेयर) और 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करने का प्लान है. भारतीय स्टेट बैंक की एबसीआई कार्ड में 74 फीसदी हिस्सेदारी है. शेष हिस्सेदारी कार्लाइल ग्रुप के पास है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार के मुताबिक, इस महीने के आखिर तक एसबीआई कार्ड का आईपीओ के बारे ऐलान कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि एसबीआई के पिछले नतीजे काफी अच्छे रहे हैं. बैंक ने पिछले साल कुछ संपत्तियों की भी बिक्री की थी. वन टाइम सेल से बैंक को करीब 3500 करोड़ रुपया मिला था. चेयरमैन ने बताया कि असेट्स की बिक्री से मिली रकम की प्रोविजनिंग कर दी गई है.
04:29 PM IST