कमाई का मौका- SBI Card IPO आज से खुला, 4 दिन तक पैसा लगा सकते हैं निवेशक
साल 2020 में बंपर कमाई के लिए SBI कार्ड का IPO आज से खुल गया है. 2 से 5 मार्च तक आईपीओ में पैसा लगाने का मौका है. आमतौर पर IPO तीन दिन के लिए खुलते हैं, लेकिन SBI Card IPO में एक दिन एक्स्ट्रा पैसा लगाने का मौका मिल रहा है.
एसबीआई कार्ड IPO का प्राइस बैंड 750-755 रुपए प्रति शेयर रखा गया है.
एसबीआई कार्ड IPO का प्राइस बैंड 750-755 रुपए प्रति शेयर रखा गया है.
साल 2020 में बंपर कमाई के लिए SBI कार्ड का IPO आज से खुल गया है. 2 से 5 मार्च तक आईपीओ में पैसा लगाने का मौका है. आमतौर पर IPO तीन दिन के लिए खुलते हैं, लेकिन SBI Card IPO में एक दिन एक्स्ट्रा पैसा लगाने का मौका मिल रहा है. पिछले एक दशक में आईपीओ मार्केट ने निवेशकों को मालामाल बनाया है. साल 2019 में लॉन्च हुआ IRCTC के आईपीओ ने कुछ ही महीने में निवेशकों को पांच गुना रिटर्न दिया है. अब SBI कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेज के IPO से भी यही उम्मीद है.
13 करोड़ शेयरों की होगी बिक्री
SBI कार्ड 9000 करोड़ रुपए के IPO के साथ बाजार में कदम रखेगा. निवेशकों के लिए यह IPO 2 मार्च से 5 मार्च तक खुला रहेगा. कंपनी इस IPO के जरिए करीब 13 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी. बाजार में आईपीओ आने से पहले ही कंपनी ने 74 एंकर निवेशकों से 2,769 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं.
SBI कार्ड के IPO में कैसे और कहां करें अप्लाई? IPO से जुड़ी हर जानकारी के लिए हमें भेजें अपने सवाल #SBICardIPOZee हैशटैग पर... @AnilSinghvi_ https://t.co/Fbsy5SdqFP
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 28, 2020
क्या है IPO का प्राइस बैंड?
एसबीआई कार्ड IPO का प्राइस बैंड 750-755 रुपए प्रति शेयर रखा गया है. वहीं, एसबीआई कर्मचारियों को आईपीओ में 75 रुपए प्रति शेयर का डिस्काउंट दिया गया है. एसबीआई कर्मचारियों के लिए IPO में प्राइस बैंड 675 रुपए का होगा. SBI कार्ड के इशू साइज का लगभग 35 फीसदी हिस्सा छोटे निवेशक के लिए रिजर्व रखा गया है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
19 शेयर का होगा लॉट साइज
SBI Card IPO का लॉट साइज 19 शेयर का होगा. मतलब रिटेल इन्वेस्टर्स IPO में 19 शेयरों के लॉट के लिए पैसा लगा सकेंगे. एसबीआई कार्ड ने आईपीओ को मैनेज करने के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल, एक्सिस कैपिटल, नोमुरा और एसबीआई कैपिटल के साथ करार किया है.
IRCTC की तरह होगी कमाई
पिछले साल अक्टूबर में भारतीय रेल की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी का आईपीओ लॉन्च हुआ था. निवेशकों के लिए यह आईपीओ बंपर कमाई करने वाला साबित हुआ था. यह आईपीओ 320 रुपए पर अलॉट हुआ था. इश्यू वाले दिन ही इसकी कीमत पांच गुना हो गई है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कैसा है IPO मार्केट का हाल
हाल में आए IPOs में IRCTC, उज्जीवन और CSB बैंक के आईपीओ का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा. आईआरसीटीसी के IPO को 109 गुना स्ब्सब्किप्शन मिला, उज्जीवन स्मॉल फाइनैंस बैंक को 100 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और CSB बैंक को 48 गुना. ट्रेंड्स का इशारा यही है कि एसीबीआई कार्ड्स के आईपीओ को भी अच्छा सब्सक्रिप्शन मिल सकता है. ग्रे मार्केट में फिलहाल SBI कार्ड का IPO पर 370-375 रुपए का प्रीमियम चल रहा है, जो एक हफ्ते पहले 270-280 रुपए था.
11:35 AM IST